Advertisement

सस्ती, सुंदर और टिकाऊ शॉपिंग...


सस्ती, सुंदर और टिकाऊ शॉपिंग...
SHARES

आज के समय में स्मार्टफोन, लैपटॉप और कंप्यूटर हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गए हैं। हम मोबाइल के इतने आदी हो गए हैं कि इससे एक दिन की भी दूरी बर्दास्त नहीं। अगर हमारा मोबाइल एक दिन के लिए भी खराब पड़ जाता है, तो हम परेशान हो उठते हैं। तत्काल दूसरा फोन लेने के लिए या फिर इसे ही बनवाने की जद्दोजहद में जुट जाते हैं। पर दिक्कत यह है कि हमें कम बजट में दूसरा फोन आसानी से नहीं मिल पाता। साथ ही अगर हम चाहें कि मोबाईल के खराब हुए पार्ट को लेकर बना लें तो वे पार्ट भी आसानी से नहीं मिल पाते। आज की स्टोरी में हम इलेक्ट्रॉनिक्स के 3 ऐसे मार्केट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जहां पर आपको आपकी पसंद की चीजें आपकेे बजट में मिल जाएंगी।

मनीष मार्केट

मोबाइल फोन, मोबाइल फोन एक्सेसरीज जैसे बैटरी, हैंड्सफ्री, मेमोरी कार्ड, कवर, स्क्रीन गार्ड, इयर फोन्स, पावर बैंक, मोबाइल बॉडी, स्क्रीन, यूज्ड मोबाईल, चार्जर यहां पर आपको आपके बजट के हिसाब से मिल जाएंगे। साथ ही अलग अलग डिजायन की घड़ियां भी यहां पर मिलेंगी।हालांकि कुछ दुकानदार प्रोडक्ट का रेट ज्यादा बताते हैं। पर आप बार्गेनिंग कर सकते हैं। अन्य जगह की अपेक्षा यहां पर ये चीजें आपको सस्ते दाम में मिल जाएंगी। यहां जाने के लिए आप यातो चर्नी रोड से होकर जाएं या फिर सीएसटी से। मनीष मार्केट में चाइना प्रोडक्ट का भी बड़ा बाजार है। एमपी 3 प्लेयर, डिजटल डिस्प्ले, एलसीडी स्क्रीन्स, फैन्सी लाइट्स, क्रॉकरी और अन्य चाइनीज प्रोडक्ट आप यहां से सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।

लैमिंग्टन रोड

लैमिंग्टन रोड मार्केट खासकर लैपटॉप, कंप्यूटर और साउंड्स के लिए फेमस है। इसके अलावा यहां पर मोबाईल फोन, मोबाईल फोन एसेसिरीज भी मिल जाएंगी।यहां पर यूज्ड लैपटॉप और कंप्यूटर आपको काफी कम दाम में और बेहतर कंडीशन मेें मिल जाएंगे। अगर आप अपने ऑफिस या फिर घर के लिए लैपटॉप, कंप्यूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो एकबार लैमिंग्टन रोड मार्केट का रुख जरूर करें। यहां पर लैपटॉप, कंप्यूटर रिपेयर किए जाते हैं और अपग्रेड भी किए जाते हैं।  लैमिंग्टन रोड़ मार्केट  ग्रांड रोड ईस्ट में स्थित है। साथ ही स्टेशन से काफी नजदीक भी है। यहीं पास में कपड़ो का भी छोटा सा मार्केट हैं। चाहें तो कपड़ों की भी स्ट्रीट शॉपिंग कर सकते हैं।  

लोहार चॉल

वैसे तो लोहार चॉल मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स की सभी चीजें मिलेंगी। पर अगर आपके घर में शादी-विवाह या फिर कोई उत्सव है और आप घर को दिवाली की तरह सजाना चाहते हैं तो लोहार गली मार्केट का रुख जरूर करें। यहां पर आपको लाइटिंग की अलग अलग तरह की डिजायन सस्ते दाम में मिल जाएंगी। दिवाली के मौके पर यह मार्केट खास तौर पर सजता है और काफी भीड़भाड़ भी होती है। दिवीली के लिए यहां पर बटरफ्लाई जैसी लाइट्स और एक अलग तरह के दिवाली रॉक्ट्स भी मिलते हैं जिनकी शुरुआती कीमत 200 रुपए होती है। कुछ दुकानदार अपने प्रोडक्ट का दोगुना दाम भी बता सकते हैं, ऐसे में आप बार्गेनिंग करने के लिए तैयार रहें।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें