Advertisement

जारा हुआ ऑनलाइन !


जारा हुआ ऑनलाइन !
SHARES

स्पैनिश फास्ट फ़ैशन ब्रांड जारा अब भारत में अपना ऑनलाइन स्टोर शुरु करने जा रहा है। जारा अब ऑनवाइन भी अपने कपड़ो को बेचेगी। इसके लिए जारा एक बेवसाईट भी लांट करने जा रहे है जो देशभर के उनके स्टोर्स को एक ही जगह पर ले आएगी।जारा इस वेबसाईट की शुरुआत 4 अक्टुबर से करेगा। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद जैसे शहरों में आनेवाले 2 से तीन दिनों तक उस वेबसाईट को पूरी तरह के कार्यरत कर दिया जाएगा, जबकी बाकी अन्य शहरो में इसे 7 से 8 दिन लग सकते है।

ऑर्डर देने के लिए कंपनी ने गटी और ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के साथ समझौता किया है। 4,000 रुपये से कम के ऑर्डर के लिए डिलीवरी के लिए 299 रुपये का शुल्क लिया जाएगा और साथ ही मुफ्त रिटर्न की भी सुविधा दी जाएगी।

पिछलें साल जारा की बिक्री 21 फीसदी बढ़कर 1,023.10 करोड़ रुपये हो गई है। ट्रेंट वार्षिक रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, इसका शुद्द लाभ 47.62 करोड़ रुपये था।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें