Advertisement

जियो फोन की बुकिंग फिर से शुरू


जियो फोन की बुकिंग फिर से शुरू
SHARES

अगर आप ने जियो फ़ोन बुक कराया था और आपको नहीं मिला था तो अब आपको खुश कर देने वाली खबर आयी है। रिलायंस जियो ने अपने 4जी फ़ीचर फोन जियो फोन की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। यह फोन उन्ही को मिलेंगे जिन्होंने पहले जियो फोन को खरीदने में रूचि दिखाई थी मतलब जो पहले फोन बुक कराया था और फोन की डिलीवरी उन्हें नहीं हुयी थी। बता दें कि इससे पहले जियोफोन की काफी ज्यादा बुकिंग हो जाने पर फोन की बुकिंग कुछ समय के लिए रोक दी गयी थी।    

यह भी पढ़ें : जियोफोन की प्री बुकिंग शाम से शुरु,500 रुपये में कराए बुक !

खबर के मुताबिक़ कंपनी ने उन लोगों को मैसेज भेजना शुरू कर दिया है जिन्होंने फोन खरीदने की इच्छा जताई थी। इस बार भी फोन को बुक कराने की प्रक्रिया पुरानी जैसी ही है। आपको एक लिंक कंपनी की तरफ से भेजा जायेगा। उस लिंक को खोल कर आप फोन बुक करा सकते हैं, उसके लिए आपको 500 रूपये पहले जमा करना होगा बाकी का पैसा डिलीवरी पर देना होगा। इसके फीचर के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : आ गया सबसे सस्ता 4जी फीचर फोन, जीयो ने किया लॉन्च !

बता दें कि अगस्त में पहले चरण में जियो फोन के लिए लगभग 60 लाख लोगों ने प्री-बुकिंग कराई थी। अपने प्लान के तहत रिलायंस जियो ने फोन की कीमत तो शून्य रखी है लेकिन जियोफोन को 3 साल तक इस्तेमाल करने के बाद यूजर्स अपने पूरे पैसे वापस पा सकेंगे। जियोफोन के साथ 153 रुपये प्रति महीने के रीचार्ज पर सभी कॉलिंग फ्री और प्रतिदिन 1GB डेटा भी दिया जा रहा है।  

 


 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें