Advertisement

बीएमसी 2019-20 बजट

SHARE

बीएमसी बजट 2019 LIVE Updates- बीएमसी आयुक्त अजॉय मेहता अन्य बीएमसी अधिकारियों के साथ 4 फरवरी को बीएमसी बजट पेश करेंगे। अंदेशा लगाया जा रहा है इस बार का बजट 30,000 करोड़ के उपर हो सकता है जिसमें शिक्षा बजट भी शामिल होगा।

LIVE UPDATES

02:30 PM, Feb 04 IST
गोरेगाव - मुलुंड लिंक रोड प्रोजेक्ट के लिए 100 करोड़ का प्रस्ताव
02:30 PM, Feb 04 IST
पूल विभाग के लिए 600 करोड़
02:29 PM, Feb 04 IST
रास्तों की दुरुस्तीकरण के लिए 1,500 करोड़
02:28 PM, Feb 04 IST
कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के लिए 1600 करोड़ रुपये का प्रावधान
02:28 PM, Feb 04 IST
बेस्ट कर्मचारियों के रहने की समस्या को दूर करने के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान
02:27 PM, Feb 04 IST
बेस्ट को 34.10 करोड़ रुपये की सहायता का प्रस्ताव
02:26 PM, Feb 04 IST
राजस्व आय बढ़ाने के लिए अलग अलग बीएमसी सुविधाओं के लिए शुल्क और प्रवेश शुल्क लगाने का प्रस्ताव
02:25 PM, Feb 04 IST
2034 डेवलपमेंट प्लान के लिए 3323.64 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
02:19 PM, Feb 04 IST
बीएमसी कमिश्नर अजॉय मेहता ने पेश किया बजट
02:18 PM, Feb 04 IST
पिछलें साल की तुलना में इस साल बजट में 12.60 फिसदी की बढ़ोत्तरी
02:17 PM, Feb 04 IST
साल 2018-19 में 27,258 करोड़ का था बजट
02:17 PM, Feb 04 IST
साल 2019-20 के लिए बीएमसी ने किया 30,692.59 करोड़ रुपये का बजट पेश
Advertisement
02:16 PM, Feb 04 IST
बीएमसी का पूर्ण बजट पेश
01:31 PM, Feb 04 IST
पूर्व और पश्चिम उपनगर में, दो स्थानों पर विज्ञान भवन स्थापित किए जाएंगे, जिसके लिए 1.20 करोड़ का प्रावधान किया गया
01:30 PM, Feb 04 IST
भाषा कौशल को और अच्छा बनाने के लिए भाषा प्रयोगशाला का निर्माण ,1.30 करोड़ रुपये होंगे खर्च
01:20 PM, Feb 04 IST
2019-20 से बीएमसी स्कूली छात्रों को उनके फील्ड ट्रिप के दौरान पेंगुइन दिखाने के लिए भायखला चिड़ियाघर में लेकर जाया जाएगा
01:18 PM, Feb 04 IST
बीएमसी 7 केंद्रों में खेल अकादमी बनाएगी जिसमें बीएमसी स्कूली छात्रों को 9 तरह के खेल जैसे कि फुटबॉल, मुक्केबाजी, जूडो, कुश्ती आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
01:15 PM, Feb 04 IST
मौजूदा 208 कंप्यूटर लैब के उपयोग को और बढ़ाने के लिए बीएमसी कक्षा 5वीं से कक्षा 8वीं तक 'थिंकर लैब' शुरु करने जा रही है
Advertisement
01:08 PM, Feb 04 IST
पब्लिक - प्राइवेट भागीदारी को बढ़ावा

बीएमसी पब्लिक - प्राइवेट भागीदारी के तहत बीएमसी स्कूलों में जीवन कौशल प्रदान करने और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करने के लिए विशेषज्ञों को नियुक्त करने के लिए 2019-20 में 1 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है

01:07 PM, Feb 04 IST
अंतर्राष्ट्रीय स्कूलों के लिए 2.60 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें