Advertisement

Live Updates - महाराष्ट्र में सरकार का गठन

SHARE

शिवसेना , कांग्रेस और एनसीपी तीनों पार्टियों ने उद्धव ठाकरे के नाम पर मुख्यमंत्री के तौर पर सहमति जता दी है

LIVE UPDATES

04:23 PM, Nov 28 IST
सभी समाज को देंगे सुरक्षा, बेरोजगारी पर ध्यान- एकनाथ शिंदे
04:22 PM, Nov 28 IST
धर्म, जात के नाम पर भेदभाव नहीं - एकनाथ शिंदे
04:22 PM, Nov 28 IST
महाविकास आघाड़ी का मुख्य उद्देश महाराष्ट्र का विकास- एकनाथ शिंदे
04:21 PM, Nov 28 IST
महाविकास आघाड़ी का हर फैसला संविधान के दायरे में - एकनाथ शिंदे
04:21 PM, Nov 28 IST
महाविकास आघाड़ी का न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार - एकनाथ शिंदे
04:20 PM, Nov 28 IST
आज शिवतीर्थ पर एतिहासिक कार्यक्रम- एकनाथ शिंदे
04:19 PM, Nov 28 IST
शरद पवार के प्रयास से तीनों पार्टियों का गठबंधन बना- एकनाथ शिंदे
04:19 PM, Nov 28 IST
न्यूनतम कार्यक्रम में किसानों के लिए ऋण माफी, नौकरियों और महिला सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित
04:17 PM, Nov 28 IST
न्यूनतम साझा कार्यक्रम के बारे में आज जनता को बताएंगे - नवाब मलिक
04:16 PM, Nov 28 IST
सरकार के एजेंडे को तीनो पार्टियों ने तैयार किया- नवाब मलिक
04:15 PM, Nov 28 IST
जयंत पाटिल , एकनाथ शिंदे और नवाब मलिक ले रहे प्रेस कॉफ्रेस
04:15 PM, Nov 28 IST
महाविकास आघाड़ी की प्रेस कॉफ्रेस शुरु
Advertisement
04:15 PM, Nov 28 IST
हाईकोर्ट का शपथ ग्रहण समारोह पर रोक लगाने से इनकार, तुरंत सुनवाई करने से बॉम्बे हाईकोर्ट का इनकार, उद्धव के शपथ ग्रहण समारोह पर रोक लगाने की मांग की थी
04:13 PM, Nov 28 IST
बालासाहेब थोराट (कांग्रेस), एकनाथ शिंदे (शिवसेना) और जंयत पाटिल (एनसीपी) शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
04:12 PM, Nov 28 IST
शिवाजी पार्क में शपथ समारोह के लिए 6000 स्क्वायर फीट का एक मंच तैयार ,जिसमें करीब 100 वीआईपी मेहमान
04:10 PM, Nov 28 IST
मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय बर्वे को 3 महीने का एक्सटेंशन मिलेगा
04:07 PM, Nov 28 IST
आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने तैयार किया है शपथग्रहण समारोह का स्टेज
03:54 PM, Nov 28 IST
कॉमन मिनिमम प्रोगाम को लेकर रंगशारदा में कांग्रेस , शिवसेना और एनसीपी की बैठक , कुछ देर के बाद मीडिया को करेंगे संबोधित
Advertisement
03:40 PM, Nov 28 IST
मनसे प्रमुख राज ठाकरे , उद्धव ठाकरे के शपथ समारोह में होंगे शामिल
03:38 PM, Nov 28 IST
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट और नितीन राउत भी लेगें मुख्यमंत्री की शपथ
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें