Advertisement

7 और विधायकों ने दिया शिवसेना को अपना समर्थन

विधानसभा चुनाव में शिवसेना के 56 विधायक चुनकर आए थे

7 और विधायकों ने दिया शिवसेना को अपना समर्थन
SHARES

राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम को आए लगभग एक हफ्ता हो गया है इसके बाद भी अभी तक राज्य में नई सरकार के मुखिया पर अभी तक माथापच्ची शुरु है। राज्य में अगला मुख्यमंत्री किस पार्टची को होगा इसे लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच खिंचतान चल रही है। इस बीच कई निर्दलिय विधायको ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है तो कई और निर्दलीय विधायको ने शिवसेना को अपना समर्थन दिया है।  

निर्दलीय विधाय़को ने भी दिया समर्थन 

शिवसेना को विदानसभा चुनाव में 56 सीटे मिली है इसके साथ ही कई और निर्दलीय विधायको ने भी अपना समर्थन शिवसेना को दिया है। निर्दलीय विधायक  नरेंद्र भोंडेकर , धुले जिला के मंजुला गावित , मुक्ताईनगर से  चंद्रकांत पाटील, अमरावती से  बच्चू कडू और राजकुमार पटेल, नागपूर से आशीष जैस्वाल, भंडारा जिला से नरेंद्र भोंडेकर  और अहमदनगर जिला से शंकरराव गडा ने अपना समर्थन शिवसेना को दिया है।  


फड़णवीस बने बीजेपी विधायक दल के नेता

बुधवार को विधानसभा के संट्रल हॉल में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई जिसमें देवेंद्र फडणवीस को सदन में विधायक दल का नेता चुना गया। महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा। नवनिर्वाचित सदस्यों सुधीर मुनगंटीवार, समजय कुटे, राधाकृष्णविखे पाटिल, सुरेश खाड़े, मंगल प्रभात तोढा, शिवेंद्र राजे, आशीष शेलार ने फडणवीस के नाम का अनुमोदन किया।

यह भी पढ़े- शिवसेना विधायकों की आज बैठक

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें