Advertisement

BJP को एक के बाद लग रहा है झटका, पार्टी के दो भूतपुर्व विधायक हुए शिवसेना में शामिल


BJP को एक के बाद लग रहा है झटका, पार्टी के दो भूतपुर्व विधायक हुए शिवसेना में शामिल
SHARES

खुद को राज्य में काफी मजबूत मानकर चल रही BJP को एक के बाद एक दो झटके लगे हैं। पिछले 2 दिनों में BJP के 2 भूतपुर्व विधायक शिव सेना (shiv sena) में शामिल हो गए हैं।अगर ऐसा ही हाल BJP का रहा तो उसे अगले साल होने वाले BMC चुनाव में भी बड़ा झटका लग सकता है।

शुक्रवार को BJP के पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े (Krishna hegde) के शिव सेना में शामिल होने के बाद शनिवार को बोरीवली विधानसभा (boriwali) के पूर्व BJP विधायक हेमेंद्र मेहता (hemendra mehta) भी शिवसेना में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) ने हेमेंद्र मेहता को अपने सरकारी निवास स्थान 'वर्षा' पर शिव रक्षा बांधकर उनका पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे (aaditya thackeray) भी उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार हेमेंद्र मेहता बोरीवली विधानसभा क्षेत्र से तीन बार भाजपा (bjp) के टिकट पर विधायक चुन कर विधानसभा जा चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से हेमेंद्र मेहता भाजपा से नाराज चल रहे थे, इसलिए वे BJP के किसी कार्यक्रम में भी नजर नहीं आ रहे थे। इसके बाद शनिवार देर रात हेमेंद्र मेहता शिव सेना में शामिल हो गए। 

उसके एक दिन पहले ही विलेपार्ले विधानसभा से BJP के पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े भी शिव सेना में शामिल हो गए। उद्धव ठाकरे ने उन्हें भी शिव रक्षा बांध कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

बता दें कि अगले साल होने वाले मुंबई नगर निगम चुनाव (bmc election) को देखते हुए शिव सेना पार्टी विस्तार पर खास ध्यान दे रही है। अभी हाल ही में डोंबिवली में मनसे (mns) के कुछ नेताओ ने भी शिव सेना का दामन थामा था।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें