मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बाद अब सांसद और राज्य़ के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने भी महाराष्ट्र में बाढ़ की स्थिती को देखते हुए चुनाव को बाद में करानें की मांग की है। इसके पहसे मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य़ में आई बाढ़ को देखते हुए चुनाव आयोग से हालात सामान्य होने के बाद चुनाव कराने की मांग की थी। अब नारायण राणे ने भी सरकार से मांग की है की पहले राज्य में बाढ़ की स्थिती को देखते हुए यह तय करना चाहिये की क्या अभी चुनाव हो सकते है और अगर स्थिती सहीं नहीं है तो फिर चुनाव बाद में कराए जाने चाहिये।
क्या कहा नारायण राणे ने
मंगलवार को स्वाभिमानी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद नारायण राणे ने पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए कहा की" पशअचिम महाराष्ट्र में फिलहाल स्थिती काफी खराब है, बाढ़ से लोगों के जनजीवन पर काफी गहरा असर हुआ है , स्थिती को सामान्य होने में समय लग सकता है , ऐसे में अगर चुनाव आयोग चाहे तो चुनाव बाद में भी करा सकता है, पहले राज्य में बाढ़ की स्थिती को देखते हुए यह तय करना चाहिये की क्या अभी चुनाव हो सकते है और अगर स्थिती सहीं नहीं है तो फिर चुनाव बाद में कराए जाने चाहिये"
अक्टूबर मध्य़ में हो सकते है चुनाव
दरस्र राज्य सरकार का कार्यकाल अक्टूबर में खत्म हो रहा है जिसे देखते हुए चुनाव आयोग राज्य में अक्टूबर मध्य तक चुनाव करा सकता है। हालांकी अभी तक चुनाव तारीखों का एलान नहीं किया गया है , बाढ़ के हालात को देखते हुए चुनाव आयोग इसपर जल्द ही कोई फैसला ले सकता है।