Advertisement

देश में मौजूदा हालात को देखते हुए ठाणे में MIM की जनसभा हुई कैंसिल

कार्यक्रम रद्द करने को लेकर बीजेपी नेता और विधान परिषद् में विपक्ष के नेता प्रवीण दरकर ने कहा कि, ऐसी किसी भी पार्टी को परमिशन नहीं देना चाहिए जो शांति भंग करती हो।

देश में मौजूदा हालात को देखते हुए ठाणे में MIM की जनसभा हुई कैंसिल
SHARES

 

 

मुंबई (mumbai) से सटे ठाणे (thane) के भिवंडी में  गुरूवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asad Owaisi) की जनसभा होने वाली थी, लेकिन देश में मौजूदा हालात को देखते हुए आखिर जनसभा कार्यक्रम को कैंसिल करा दिया गया। हालात को देखते हुए पुलिस ने भी आयोजकों से रैली (rally) रद्द करने का अनुरोध किया था।

भिवंडी में होने वाली यह जनसभा सीएए (CAA), एनआरसी (NRC) और एनपीआर (NPR) के विरोध में थी, और इस जनसभा को असदुद्दीन ओवैसी संबोधित करने वाले थे। लेकिन सुरक्षा कारणों को लेकर पुलिस की अपील के बाद इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।

एक आयोजक ने बताया कि, इस रैली को सीएए, एनआरसी के विरोध में MIM की स्थानीय इकाई की तरफ से आयोजित किया जाना था, जिसमें ओवैसी शिरकत करने वाले थे, लेकिन भोईवाड़ा पुलिस थाने ने बुधवार को पार्टी की स्थानीय इकाई को पत्र भेजकर कार्यक्रम रद्द करने का अनुरोध किया, जिसके बाद कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा।

डीसीपी (जोन II) राजकुमार शिंदे ने बताया, 'देश में मौजूदा स्थिति पर गौर करते हुए पुलिस ने आयोजकों को पत्र भेजकर उनसे जनसभा को टालने का अनुरोध किया था और आयोजक इस अनुरोध पर राजी हो गए।'

औरंगाबाद से MIM के सांसद इम्तियाज जलील (imtiaz jaleel) ने ट्वीट किया, 'एआईएमआईएम प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी मुंबई के भिवंडी में गुरूवार शाम को जनसभा को संबोधित करने वाले थे लेकिन पुलिस के इसकी इजाजत नहीं देने और इसे बाद में आयोजित करने के अनुरोध के बाद रैली को टाल दिया गया है। हम आश्वस्त करते हैं कि यही कार्यक्रम खालिद गुड्डू की अगुआई में मार्च के दूसरे हफ्ते में आयोजित होगा।' 

आपको बता दें कि मोहम्मद खालिद मुख्तार शेख (गुड्डू) पार्टी की भिवंडी नगर इकाई के अध्यक्ष हैं।

कार्यक्रम रद्द करने को लेकर बीजेपी (BJP) नेता और विधान परिषद् में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर (Pravin Darekar) ने कहा कि, ऐसी किसी भी पार्टी को परमिशन नहीं देना चाहिए जो शांति भंग करती हो

 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें