Advertisement

पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसके लिए हमेशा तैयार- बीजेपी जिला अध्यक्ष गणेश खणकर

गणेश खणकर ने हाल ही में पार्टी के कहने पर बीएमसी में नगरसेवक पद से इस्तीफा दिया है

पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसके लिए हमेशा तैयार- बीजेपी जिला अध्यक्ष गणेश खणकर
SHARES

पार्टी के आदेश के बाद बीएमसी में बीजेपी के मनोनित नगरसेवक गणेश खणकर ने इस्तीफा दे दिया है।  बीजेपी प्रवक्ता एवं पूर्व नगरसेवक भालचंद्र शिरसाट को बीएमसी पहुंचाना चाहती है जिसके लिए पार्टी ने गणेश खणकर का इस्तीफा लिया है।  हालांकी इस्तीफा देने के बाद गणेश गणेश खणकर का कहना है की वह पार्टी के एक निष्ठावान कार्यकर्ता है और पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसके लिए वह हमेशा तैयार है।  

"पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता, पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसके लिए तैयार"

पूर्व मनोनित नगरसेवक  गणेश खणकर को बीजेपी ने पहले ही एक अहम जिम्मेदारी दे दी है। पार्टी ने गणेश खणकर को उत्तर मुंबई बीजेपी का जिला अध्यक्ष बनाया है। आगामी बीएमसी चुनाव को देखते हुए पार्टी ने गणेश  खणकर को ये अहम जिम्मेदारी दी है। 


 " मै पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता हूंपार्टी ने सुबह बजे मुझे इस्तीफा देने के लिए कहा और मैने तुरंत ही अपना इस्तीफा दे दियापार्टी ने उत्तर मुंबई का जिला अध्यक्ष बनाकर मुझपर काफी बड़ा भरोसा किया हैपार्टी मुझे जो भी आदेश देगी मैं उसका पालन करुंगा, फिलहाल मैं पूरी तरह पार्टी के काम पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं"- गणेश खणकर


प्रभाकर शिंदे विरोधी पक्ष नेता
शिवसेना से आए प्रभाकर शिंदे बीजेपी के टिकट पर मुलुंड से जीते हैं। पार्टी ने उन्हें विरोधी पक्ष नेता बनाने के लिएमहापौर को पत्र दिया है। वहीं पहली बार नगरसेवक बने विनोद मिश्र को पार्टी ने गुटनेता नियुक्त किया है। उपनेता पद पर  श्रीम उज्वला मोडक और रिटा मकवाना , प्रतोद के तौर पर सुनील यादव  और भाजपा महानगरपालिका पार्टी के प्रभारी के तौर पर भालचंद्र शिरसाट की नियुक्ति की गई है।

यह भी पढ़े- गणेश खणकर बने बीजेपी उत्तर मुंबई जिला अध्यक्ष

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें