Advertisement

व्यापारियों के गढ़ सूरत मे बीजेपी को मिली जीत के लिए इस शख्स ने संभाली थी जिम्मेदारी !

पार्टी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार को अमित शाह ने सूरत में प्रचार अभियान की कमान सौपी थी।

व्यापारियों के गढ़ सूरत मे बीजेपी को मिली जीत के लिए इस शख्स ने संभाली थी जिम्मेदारी !
SHARES

गुजरात चुनाव में जहां बीजेपी को 99 सीटे मिली तो वही व्यापारियों का गढ़ कहे जानेवाले इलाके सूरत में बीजेपी को  16 में से 15 सीटों पर जीत मिली। कहा जा रहा था की गुजरात के सूरत के व्यापारियों में जीएसटी और नोटबंदी को लेकर काफी गुस्सा है , जिसके कारण इस इलाके में बीजेपी को काफी नुकसान हो सकता है । लेकिन चुनाव में परिणाम बिल्कुल इसके विपरित आये,  सूरत की 15 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया। जबकी एक सीट कांग्रेस के खाते में गई।  


आशीष शेलार ने बेस्ट पर साधा निशाना, कहा 'बेस्ट' नौटंकी !


लेकिन क्या आप जानते है की सूरत में बीजेपी को इतनी मजबूती दिलाने वाली टीम और नेता कौन थे,  जी हां, पार्टी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार को अमित शाह ने सूरत में प्रचार अभियान की कमान सौपी थी।  जीएसटी,  पाटीदार समुदाय  और नोटबंदी के मुद्दे पर आशिष शेलार और उनकी टीम ने लोगों के बीच में जाकर प्रचार किया, उनकी टीम के लोगों ने के घरों- घरों में जाकर बीजेपी के लिए प्रचार कर रही थी , जिसका नतीजा ये हुआ की व्यापारियों में भले ही बीजेपी को लेकर नाराजगी थी, लेकिन उन्होने वोट बीजेपी को ही दिया। अगर पार्टी सूरत में ये 15 सीट नहीं जीत पाती तो शायद आज चुनाव परिणाम कुछ और ही होते।  


गुजरात में फिर खिला कमल


गुजरात के चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद, राज्य मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटते हुए और ढोल नगाड़ो के साथ जश्न मनाया।   शेलार के साथ साथ मुंबई से विधायक प्रकाश मेहता,  मंगल प्रभात लोढ़ा, योगेश सागर, राज पुरोहित, अतुल शाह जैसे नेताओं ने भी गुजरात चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें