Advertisement

नांदेड़ मनपा चुनाव : बीजेपी हारी, कांग्रेस और एनसीपी हुई हमलावर

नांदेड़ चुनाव में हारने के बाद कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर बीजेपी पर हमला बोला।

नांदेड़ मनपा चुनाव : बीजेपी हारी, कांग्रेस और एनसीपी हुई हमलावर
SHARES

नांदेड़ मनपा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है, इस पर कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर मोदी सहित बीजेपी पर निशाना साधा है। जहां एक तरफ महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण जीत की ख़ुशी मनाते हुए बीजेपी को आड़े हाथ लिया तो वहीँ दूसरी तरफ एनसीपी प्रवक्ता नवाब मालिक ने भी बीजेपी के अश्वमेध के घोड़े को लंगड़ा करार दे दिया।

बीजेपी की वापसी यात्रा शुरू- अशोक चव्हाण


दादर के तिलक भवन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस हार से बीजेपी की वापसी यात्रा शुरू हो गयी है। उन्होंने आगे कहा कि 2014 में बीजेपी ने सोशल मीडिया के जरिये चुनाव जीत गयी थी लेकिन राजनीती में हवाबाजी करने से कौन कितना दिन टिका रह सकता है, इसीलिए झूठा प्रचार करने, महंगाई, नोटबंदी, जीएसटी लागू करने से नाराज जनता ने बीजेपी को सबक सिखाया। उन्होने आगे कहा कि कांग्रेस इस जीत से बीजेपी की वापसी यात्रा शुरू हो गयी है।

बीजेपी का अश्वमेध घोड़ा हुआ लंगड़ा- नवाब मलिक

एनसीपी ने भी बीजेपी की हार पर चुटकी ली। एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मालिक ने कहा कि बीजेपी का अश्वमेध घोड़ा हुआ लंगड़ा हो चूका है। नरीमन पॉइंट स्थित एनसीपी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए मालिक ने आगे कहा कि जिस तरह से जनता ने बीजेपी को नकारा है उससे लग रहा है कि अब देश का वातावरण बदल रहा है अब लोग मोदी की नीतियों के विरोध में उतर आयें हैं। मलिक ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि नांदेड़ चुनाव में बीजेपी की तरफ से राधेश्याम मोपलवार ने 300 करोड़ की फंडिंग की थी। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी और मोपलवार की नजदीकी के चलते मोपलवार को समृद्धि महामार्ग में करप्शन करने के बावजूद क्लीन चिट मिल गयी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

                                                                                                                    

 

 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें