Advertisement

बीएमसी की सत्ता बीजेपी के हाथों में दे- सीएम


बीएमसी की सत्ता बीजेपी के हाथों में दे- सीएम
SHARES

प्रभादेवी - बीएमसी चुनाव के मद्देनजर सीएम शहर के अलग अलग अलग हिस्सों मे सभाओं को संबोधिकत कर रहे है। शुक्रवार को सीएम ने प्रभादेवी में एक सभा को संबोधित करते हुए जमकर बीजेपी पर निशाना साधा।

शिवसेना नेता अपने वादों को भूलें-
सीएम ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा की शिवसेना ने पशु अस्पताल , वर्सोवा में कोलीवाड़ा, मराठी रंगभूमी, महिलाओं के लिए क्लिनिक जैसे कई वादों को अभी तक पूरा नहीं किया।

शिव वडापाव की गाड़ियां को लिए रिश्वत-
सीएम ने शिवसेना पर आरोप लगाया की शिवसेना ने शहर में 70 हजार वड़ापव की गाड़ियां लगाने के लिए रिश्वत ली। मराठी लोगों को नौकरी नही दी। हमारे उम्मीदवार किसी भी तरह से बिल्डर के लिए काम नहीं करते है।

मुंबई की सत्ता बीजेपी को मिले-
हमने 2 सालों में कई किलोमीटर रास्तों का निर्माण कराया। मेट्रो के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया। शहर में सीसीटीवी लगाए। ट्रैफिक के लिए अलग से व्यवस्था की। मुंबई को आधुनिक बनाने का प्रयत्न किया जा रहा है। मेट्रो से 70 लाख लोगों सवारी में आसानी होगी।

शिवसेना गुन्हेगार पार्टी-
कई बार आरोप लगाए जाते है की बीजेपी के नेता गुन्हेगार है लेकिन शिवसेना के केई नेताओ पर गुन्हा दाखिल है। सभा में सीएम ने शिवसेना ने अपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार की लिस्ट बताई। जिसमें शिवसेना के 63 उम्मीदवारो पर आपराधिक मामले दर्ज है। सीएम ने साथ ही नाले घोटाले और सस्ते घर देने के बारे में भी लोगों को बीजेपी की योजनाओं के बारे में बताया।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें