शिवाजी पार्क - मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर के बप्पा का आज पर्यावरण पूरक पद्धती से विसर्जन हुआ। सीएम ने बप्पा का विसर्जन शिवाजी पार्क स्थित महापौर बंगला के छोटे तालाब में किया। इस अवसर पर सीएम के साथ उनकी पत्नी अमृता फडणवीस, बेटी दिविजा और महापौर स्नेहल आंबेकर उपस्थित थीं।