Advertisement

उद्धव ठाकरे के कैबिनेट मंत्री का विवादित बयान, कहा- 'अभी-अभी शपथ ली है, अभी जेब गरम होना बाकी है'


उद्धव ठाकरे के कैबिनेट मंत्री का विवादित बयान, कहा- 'अभी-अभी शपथ ली है, अभी जेब गरम होना बाकी है'
SHARES

 

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारा हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि उनके मंत्री अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियां बटोरने लगे ताजा मामला कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर का है, जिनका एक बयान इस समय सोशल मीडिया में वायरल होकर सुर्खियां बटोर रहा है यही नहीं इस बयान पर कांग्रेस के ही नेता संजय निरुपम ने तंज भी कसा है

कांग्रेस की नेता यशोमती ठाकुर को उद्धव की कबिनेट में महिला व बालकल्याण मंत्री बनाया गया है मंत्री बनने के बाद ठाकुर को वाशिम जिले में जिला परिषद् के चुनाव में एक उम्मीदवार का प्रचार करने के लिए बुलाया गया वहां पहुंचने के बाद ठाकुर ने बड़बोलेपन में ऐसा कुछ कह दिया जो अब कांग्रेस के साथ-साथ शिव सीन के भी गले की फ़ांस बन सकता है


लोगों को संबोधित करते हुए यशोमती ठाकुर ने कहा, मैने अभी-अभी शपथ ली है,अभी जेब गरम होना बाक़ी है। लेकिन पार्टी प्रमुख से कह कर आप लोगों का काम जरुर कराउंगी

इसके बाद ठाकुर के इस बयान के विडियो को शेयर करते हुए संजय निरुपम ने अपने ट्वीटर एकाउंट में लिखा, ये हमारी नई मंत्री हैं।
कह रही हैं अभी-अभी शपथ ली है,अभी जेब गरम होना बाक़ी है।
ऐसी बातें करके ये लोग अपने साथ-साथ पार्टी को भी बदनाम कर रही हैं।
क्या इसी दिन के लिए इन सबने सरकार बनाने के लिए पार्टी पर दबाव डाला था ? 

आप भी देखिये ट्वीट: 

इसे ही कहते हैं सिर मुड़ाते ही ओले पड़ना। अगर मंत्री अपने पद और पद की गरिमा को भूल कर इसी तरह से गैरजिम्मेदारी भरा बयान देते रहेंगे तो वे समाज और अपने क्षेत्र का विकास कैसे करेंगे यह तो ऊपर वाला ही जानें?

पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने किया विभागों का बंटवारा, किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग, देखें पूरी लिस्ट

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें