Advertisement

पालघर सीट पर बहुजन विकास अगाड़ी के उम्मीदवार का समर्थन करेगी कांग्रेस-एनसीपी

एनसीपी ने अपने कोटे से हटकनंगले सीट ‘स्वाभिमानी शेतकारी संगठन’ (एसएसएस) के राजू शेट्टी को दी है, जबकि कांग्रेस ने पालघर सीट ‘बहुजन विकास आघाड़ी के लिये छोड़ी है।

पालघर सीट पर बहुजन विकास अगाड़ी के उम्मीदवार का समर्थन करेगी कांग्रेस-एनसीपी
SHARES

कांग्रेस ने भाजपा-सेना-आरपीआई गठबंधन को चुनौती देने के लिए बहुजन विकास अगाड़ी (बीवीए) को पालघर लोकसभा सीट की पेशकश की है और इसलिए उसके सुप्रीमो और पांच बार के विधायक हितेंद्र विष्णु ठाकुर इस बार एक बार फिर से चर्चा में है। बताया जा रहा है की ठाकुर कांग्रेस के इस ऑफर को स्वीकार कर सकते है। एनसीपी ने अपने कोटे से हटकनंगले सीट ‘स्वाभिमानी शेतकारी संगठन’ (एसएसएस) के राजू शेट्टी को दी है, जबकि कांग्रेस ने पालघर सीट ‘बहुजन विकास आघाड़ी के लिये छोड़ी है।

सीपीआई(एम) ने भी किया समर्थन
पालघर लोकसभा सीट पर सीपीआई(एम) ने बहुजन विकास अघाड़ी को समर्थन देने का फैसला किया है। डिंडोरी लोकसभा सीट नहीं छोड़ने के कारण कांग्रेस-राकांपा से असंतुष्ट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने गुरुवार को पालघर सीट के लिए विधायक हितेंद्र ठाकुर की अगुवाई में बहुजन विकास अगाड़ी (बीवीए) को समर्थन देने का एलान किया है।

साल 2014 में महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट पर हुए चुनाव पर तो उसमें बीजेपी नेता चिंतामन वनागा ने बहुजन विकास आघाड़ी पार्टी के कैंडिडेट प्रत्याशी बलीराम जाधव, सीपीएम के प्रत्याशी खरपडे लाडक्या रुपा और बसपा के उम्मीदवार गवरी श्याम अनंत को हराया था। बता दें कि बीजेपी नेता चिंतामन वनागा के निधन के बाद साल 2018 में पालघर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ, जिसमें भाजपा के राजेंद्र गावित ने शिवसेना को हराकर बाजी मारी थी।

यह भी पढ़े- देवेंद्र फडणवीस ने मुझे राज्यसभा का कार्यकाल और कैबिनेट बर्थ का आश्वासन दिया - रामदास अठावले

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें