दादर-नाशिक में हुए हिंसक घटना का अध्ययन कर बनाई गई एक रिपोर्ट का प्रकाशन शनिवार शाम 6 बजे दादर के आंबेडकर भवन में किया गया। इस रिपोर्ट में नाशिक में दलितो पर हुए अत्याचार को विस्तृत रुप से बताया गया है। जानकारी के साथ ही इस रिपोर्ट में कुछ चित्रों का भी इस्तेमाल किया गया है। घटनाओं का अध्यय़न सागर भालेराव , सुधीर ढवले , हर्षाली पोद्दार जैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया है। इस अध्यन में टाटा इंस्टिट्यूट और कई अलग - अलग कॉलेज के दलित छात्र भी सहभागी थे।