शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कयांदे ने एक बार फ़िर से एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है। मनीषा कयांदे में कहा की एकनाथ शिंदे के सपने मुंगेरी लाल के हसीन सपने साबित होंगे। आपको बता दे कि एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के लगभग 40 विधायकों को तोड़कर बीजेपी के समर्थन अपना सरकार बनाया है।
शिवसेना ने आज अपने विधायको के लिए व्हिप भी जारी किया था। आदित्य ठाकरे भी आज विधान भवन में मौजूद रहे।