Advertisement

शिवसेना में प्रवेश करते ही विरार में प्रदीप शर्मा ने की रैलियों की शुरुआत

रविवार को प्रदीप शर्मा ने विरार फाटा के पास एक रैली को संबोधित किया

शिवसेना में प्रवेश करते ही विरार में प्रदीप शर्मा ने की रैलियों की शुरुआत
SHARES

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा शुक्रवार को शिवसेना में प्रवेश किया । प्रवेश करने के साथ ही उन्होने अपनी राजनीतिक रैलियां औऱ सभा भी शुरु  कर दी है। प्रदीप शर्मा ने विरर में एक रैली को संबोधित किया और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। राजनीतिय गलियारों में खबरें है की प्रदीप शर्मा नालासोपारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते है।  जिसके लिए उन्होने अभी से ही तैयारियां शुरु  कर दी है।  


हिंतेद्र ठाकूर को सीधा आव्हान

प्रदीप शर्मा ने विरार में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा की " वह शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश के अनुसार एक नया नालासोपारा बनाने आए है, जो इस विधानसभा इलाके में पिछलें 25 से 30 सालों से राज कर रहे है उन्हे इस बार जनता उनकी जगह दिखाएगी, मैं लोगों से अपील करता हूं की वह इस बार बदलाव के लिए वोट दे"


किसी समय 150 से अधिक खूंखार अपराधियों और आतंकियों को मार गिराने के लिए टाइम पत्रिका के मुख पृष्ठ पर दर्ज हुए शर्मा ने मध्य जुलाई में महाराष्ट्र पुलिस से इस्तीफा दे दिया था। इस समय नालासोपारा विधानसभा से क्षितिज ठाकुर विधायक हैं। वह बहुजन विकास अघाड़ी पार्टी से हैं।

यह भी पढ़ेमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आर्टीकल 370 और 35A को हटाने के फैसले को राजनीति मुद्दा बनाएगी बीजेपी

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें