Advertisement

लालू प्रसाद यादव इलाज कराने पहुंचे मुंबई , तेज प्रताप यादव, बेटी मीसा भारती भी साथ।


लालू प्रसाद यादव इलाज कराने पहुंचे मुंबई , तेज प्रताप यादव, बेटी मीसा भारती भी साथ।
SHARES

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपना इलाज करवाने के लिए मुंबई पहुंचे हैं। मंगलवार देर रात लालू यादव अपने बेटे तेज प्रताप यादव, बेटी मीसा भारती और बहू ऐश्वर्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे ।आपको बता दें कि लालू यहां एशियन हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती होंगे। जहां वह पहले भी अपना इलाज करा चुके है। लालू मुंबई से बेंगलुरू जाएंगे, जहां वह किडनी की तकलीफ के बारे में अस्पताल के विशेषज्ञों से विचार विमर्श करेंगे। लालू हाई बीपी और डायबीटिज जैसी कई बीमारियों से परेशान हैं।

यह भी पढ़े- आय से अधिक संपत्ति मामला: कांग्रेस नेता कृपाशंकर के परिवार को मिली क्लीन चिट

हाल ही में लालू यादव 3 दिन की पैरोल पर बाहर आए थे। उन्होंने अपने बेटे तेजप्रताप की शादी में शामिल होने के लिए पैरोल ली थी, इसके बाद ही उन्हें स्वास्थ्य कारणों के चलते 6 सप्ताह की अंतरिम जमानत भी मिली थी। बता दें कि इससे पहले इसी साल मार्च और अप्रैल में लालू प्रसाद यादव का इलाज रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल और दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल में हो चुका है।

यह भी पढ़े- आय से अधिक मामले में म्हाडा के अधिकारी का परिवार भी लपेटे में

लालू यादव चारा घोटाले मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद रांची के बिरसा मुंडा जेल में रहे लेकिन खराब सेहत की वजह से उन्हें पहले रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए भेजा गया था। तकरीबन 1 महीने के इलाज के बाद एम्स ने उन्हें 30 अप्रैल को डिस्चार्ज कर दिया था।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें