Advertisement

गीता जैन की जीत मीरा भायंदर में बीजेपी के लिए झटका!

विधानसभा चुनाव में निर्दलीय गीता ने 79,527, नरेंद्र मेहता ने 63,992 और कांग्रेस प्रत्याशी मुज़्ज़फर हुसैन ने 55,899 मत हासिल किया।

गीता जैन की जीत मीरा भायंदर में बीजेपी के लिए झटका!
SHARES

मीरा भायंदर इलाके में निर्दलिय उम्मीदवार के तौर पर खड़ी रही गीता जैन ने बीजेपी के नरेंद्र मेहता को हराते हुए अपनी जीत दर्ज की है।  त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा की बागी उम्मीदवार गीता जैन ने भाजपा के नरेंद्र मेहता को 15,535 मतों से हराया।  विधानसभा चुनाव में निर्दलीय गीता ने 79,527, नरेंद्र मेहता ने 63,992 और कांग्रेस प्रत्याशी मुज़्ज़फर हुसैन ने 55,899 मत हासिल किया। गीता जैन ने नरेंद्र मेहता को विधानसभा चुनाव के लिए फिर से टिकट दिये जाने के बाद बीजेपी से बगावत करते हुए निर्दलिय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा था , जिसके बाद बीजेपी ने उन्हे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। 

नरगसेवकों ने दिया था समर्थन

भाजपा के नगरसेवक मॉरीश रोड्रिक्स ने नरेंद्र मेहता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पार्टी की बागी गीता जैन का समर्थन करने का निर्णय लिया था  गौरतलब है कि चुनाव के पहले ही भाजपा की महिला मंडल अध्यक्ष रिया महात्रे ने भी मेहता पर मनमानी का आरोप लगाते हुए लगभग500 कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी छोड़कर गीता जैन को समर्थन दिया था। गीता जैन के अलावा अन्य तीन बागी नेताओं को भी पार्टी के खिलाफ काम करने के कारण निकाल दिया गया। इसके पहले गीता जैन को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस भेज 48 घंटे में जवाब देने की बात कही गयी थी।


गीता जैन शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुई थीं, जो अंत तक बरकरार रही। जैन को उत्तर भारतीय, गुजराती, मारवाड़ी, जैन समाज ने जमकर समर्थन दिया। वह भाजपा के परंपरागत मतदाताओं में सेंध लगाने में कामयाब रहीं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें