Advertisement

कांदिवली स्कूल छात्रा मौत मामला- संजय निरुपम ने छात्रा के घरवालों से की मुलाकात , कार्रवाई की मांग!

मंगलवार को CM चषक कार्यक्रम में नाचते नाचते एक स्कूली छात्रा की अचानक मौत हो गई थी, इस कार्यक्रम के आयोजक बीजेपी नगरसेवक कमलेश यादव थे।

कांदिवली स्कूल छात्रा मौत मामला- संजय निरुपम ने छात्रा के घरवालों से की मुलाकात , कार्रवाई की मांग!
SHARES

मंगलवार को कांदिवली में स्थित एकता नगर महिला आधार भवन में स्थानिय बीजेपी नगरसेवक कमलेश यादव द्वारा CM चषक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में एक स्कूली छात्रा की नाचते नाचते अचानक मौत हो गई। छात्रा की मौत के बाद स्थानिय लोगों में नगरसेवक को लेकर काफी आक्रोश है। बुधवार को मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने छात्रा के घर पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हे सांत्वना दी। निरुपम ने इसके साथ ही पुलिस से अपील भी की है कि इस मामले में पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई करे।



क्या था मामला
मंगलवार को मुंबई के कांदिवली इलाके में बीजेपी के नगरसेवक कमलेश यादव की तरफ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम का नाम सीएम चषक था। कार्यक्रम में बच्चों के डांस का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में डांस के दौरान ही एक प्रतियोगी अनीशा शर्मा की अचानक मौत हो गई। अनीशा शर्मा ने कार्यक्रम में नाचना शुरु ही किया था की महज चंद सेकेंड के बाद वो स्टेज पर गिर गई। मंच पर गिरते ही कार्यकर्ता पहुंचे और उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन वो दम तोड़ चुकी थी।


स्थानिय लोगों ने कार्यक्रम के आयोजको पर आरोप लगाया है की बच्चों को चार घंटे तक इंतजार कराया गया। हालांकी बीजेपी नगरसेवक ने इसे एक हादसा करार दिया है। अब इस मामले में छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही सही वजहों का खुलासा हो पाएगा।


यह भी पढ़ेCM चषक कार्यक्रम में नाचते नाचते लड़की की अचानक मौत!

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें