Advertisement

Exclusive - महाराष्ट्र सरकार का मानसून अधिवेशन समय से पहले हो सकता है खत्म

सूत्रों की माने तो 28 तारीख को इस मुद्दे पर सभी पार्टियों की एक बैठक भी हो सकती है

Exclusive - महाराष्ट्र सरकार का मानसून अधिवेशन समय से पहले हो सकता है खत्म
SHARES

 राज्य में जारी महाराष्ट्र सरकार का मानसून अधिवेशन अपने तय समय से ओहले खत्म हो सकता है।  सूत्रों की माने तो 28 तारीख को इस मुद्दे पर सभी पार्टियों की एक बैठक भी हो सकती है,  जिसके बाद इस बाद का फैसला लिया जा सकता है कि मानसून अधिवेशन को समय से पहले खत्म करना है या नही। सूत्रों की माने तो मानसून अधिवेशन को समय से पहले खत्म करने पर सहमति बन सकती है। मानसून अधिवेशन 17 जून से शुरू हुआ था जो 5 जुलाई तक निर्धारित है।



नेता विपक्ष और विधान परिषद उप सभापति का चयन


मानसून अधिवेशन में जहाँ एक ओर कांग्रेस के विजय मुद्देटीवार को विधानसभा में नेता विपक्ष चुना गया तो वही दूसरी ओर शिवसेना विधायक नीलम गो-हे को  विधान परिषद में उपसभापति के रूप में  नियुक्त किया गया। मौजूद सरकार के कार्यकाल को तीन से चार महीने बाकी है लिहाजा शिवसेना और बीजेपी किसी भी मौके बो छोड़ना नही चाहती है। 


अक्टूबर में हो सकते है विधानसभा चुनाव


मौजूदा सरकार के कार्यकाल के यह आखिरी अधिवेशन है। इसके बार आनेवाले अक्टूबर में राज्य में विधानसभा चुनाव हो सकते है तो वही सिंतबर में आचार संहिता भी लग सकती है। लिहाजा सभी पार्टियों ने अभी से ही चुनाव कि तैयारियां शुरू कर दी है।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें