Advertisement

विधायक अबु आसिम आजमी देर रात नागपाड़ा पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठे, सोशल डिस्टेंस का भी माख़ौल उड़ाया


विधायक अबु आसिम आजमी देर रात नागपाड़ा पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठे, सोशल डिस्टेंस का भी माख़ौल उड़ाया
SHARES

मंगलवार देर रात को समाजवादी पार्टी ( samajvadi party) के नेता और विधायक अबु आसिम आजमी (abu azmi) दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा जंक्शन (nagada junction) पर अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। देर रात करीब 12 बजे के आसपास आजमी का यह धरना नागपाड़ा पुलिस और सरकार के खिलाफ था। अबु आसिम आजमी का कहना था कि, प्रवासी मजदूरों (migrant workers) के साथ मानवता नहीं बरती जा रही है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है, और जब उन्होंने इस बारे में नागपाड़ा की सीनियर इंस्पेक्टर शालिनी शर्मा के साथ बात की तो उन्होंने उनके साथ बड़ी बेरुखी से पेश आईं। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंस (social distance) के नियमों की धज्जियां भी जम कर उड़ी।

क्या कहा आजमी ने?

अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ सड़क पर धरना देकर बैठे अबु आसिम आजमी ने कहा कि, उन्हें कई दिनों से शिकायत मिल रही है कि प्रवासी मजदूरों को नागपाड़ा पुलिस वाले गांव जाने की बात कह कर बुलाते हैं लेकिन बाद में लौटा देते हैं। यह सिलसिला पिछले 3-4 दिनों से चल रहा है।

आजमी ने आगे बताया कि, कई लोग तो ऐसे हैं जो 2 दिन से पुलिस स्टेशन के बाहर ही बैठे हैं। और जब उन्होंने इस बारे में खुद जाकर नागपाड़ा की सीनियर इंस्पेक्टर शालिनी शर्मा से बात करना चाहा तो वे इनके साथ अभद्रता से पेश आईं।

आजमी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि आखिर जब मजदूरों के लिए ट्रेनों की व्यवस्था नहीं हो पा रही है तो फिर क्यों इन्हें बुलाया जाता है ओर फिर वापस भेज दिया जाता है।

विधायक ने उद्धव सरकार से अपील की कि, वे इस तरफ ध्यान दें और जिम्मेदार पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करें। इस दौरान कोई भी पुलिस का अधिकारी या कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था।

हालांकि आजमी गए तो थे प्रवासियों की मदद करने, लेमिन उनके धरने पर बैठते ही उनके साथ सैकड़ों की संख्या में लोग भी बैठ गए। लेकिन किसी को भी न तो कोरोना फैलने का ख़ौफ था और न ही सोशल डिस्टेंस की चिंता।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें