Advertisement

मनोज तिवारी की ताकते रहे राह...आगे क्या हुआ? जाने यहां


मनोज तिवारी की ताकते रहे राह...आगे क्या हुआ? जाने यहां
SHARES

गोरेगांव - बीएमसी चुनाव की गूंज से मुबई की राजनीति गरमाई हुई है, इस दौरान हरेक पार्टी के उम्मीदवार अपने अपने वॉर्ड में बड़े-बड़े नेताओं को प्रचार के लिए ला रहे हैं, अगर इसमें कोई कलाकार आ गया तब तो समझो तड़का ही लग गया। गोरेगांव पश्चिम लक्ष्मी नगर के वॉर्ड 57 से बीजेपी की उम्मीदवार श्रीकला पिल्ले चुनाव लड़ रही हैं। उनके प्रचार के लिए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी व महाराष्ट्र नेता जय प्रकाश ठाकुर की चौक सभा का बुधवार को आयोजन किया गया था। यहां के लोग काफी खुश थे कि भोजपुरी कलाकार उनके झोपड़ों में आ रहे हैं। जिसके लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित भी हुए। मनोज तिवारी की लोग राह ही ताकते रहे, पर लोगों की इच्छा जो मनोज तिवारी से मिलने की थी वह अधूरी ही रह गई। हालांकि श्रीकला पिल्ले ने गोरेगांव की मंत्री विद्या ठाकुर को आनन फानन में बुलाया और किसी तरह सभा संपन्न हुई। 

 

 

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें