Advertisement

मीरा भायंदर विधानसभा - नरेंद्र मेहता और गीता जैन में दिलचस्प मुकाबला!

बीजेपी ने गीता जैन को पार्टी से बाहर कर दिया है

मीरा भायंदर विधानसभा - नरेंद्र मेहता और गीता जैन में दिलचस्प मुकाबला!
SHARES

जहां एक ओर महाराष्ट्र में विदानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपने अपने प्रचार में लगे हुए है तो वही दूसरी ओर इन उम्मीदवारों का सिरदर्द बढ़ा रहे है पार्टी से विद्रोह कर निर्दलिय तौर पर अपना नामांकन भरनेवाले पार्टी के ही पूर्व पदाधिकार। महाराष्ट्र में वैसे तो कई जगहों पर ऐसे निर्दलिय उम्मीदवार है जिन्होने पार्टी के खिलाफ जाकर पार्टी से इस्तीफा दिया और फिर पार्टी के ही अधिकृत उम्मीदवार के सामने अपना निर्दलिय नामांकन भरा।  ऐसी ही एक सीट है मीरा भायंदर की।

मीरा भायंदर में इस वक्त मुकाबला काफी तगड़ा चल रहा है।  जहां एक ओर बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार नरेंद्र मेहता चुनाव प्रचार में व्यस्त है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी की ही पूर्व मेयर गीता जैन ने भी नरेंद्र मेहता के सानमे पार्टी से बगावत कर निर्दलिय उम्मीदवार को तौर पर पर्चा भरा है। गीता जैन मीरा भायंदर की पूर्व महापौर भी है।  आरोप-प्रत्यारोप के दौर में रोजाना समीकरण बदल-बिगड़ रहे हैं। 

नरगसेवक दे रहे समर्थन

भाजपा के नगरसेवक मॉरीश रोड्रिक्स ने नरेंद्र मेहता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पार्टी की बागी गीता जैन का समर्थन करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भाजपा की महिला मंडल अध्यक्ष रिया महात्रे ने भी मेहता पर मनमानी का आरोप लगाते हुए लगभग 500 कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी छोड़कर गीता जैन को समर्थन दिया था।

पार्टी ने किया निष्कासित

भाजपा ने  मीरा-भायंदर की पूर्व मेयर और बीजेपी नेता गीता जैन को पार्टी से निष्काषित कर ही दिया है। गीता जैन के अलावा अन्य तीन बागी नेताओं को भी पार्टी के खिलाफ काम करने के कारण निकाल दिया गया। इसके पहले गीता जैन को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस भेज 48 घंटे में जवाब देने की बात कही गयी थी।


पूर्व विधायक गिल्बर्ट मेंडोंसा की मांग

पूर्व विधायक गिल्बर्ट मेंडोंसा मेहता को वोट करने की अपील भी कर रहे हैं। गिल्बर्ट मेंडोंसा का इलाके में काफी दबदबा माना जाता है। 

मीरा-भाईंदर महानगरपालिका में बीजेपी की सत्ता है। 95 सदस्यीय महानगरपालिका में बीजेपी के 61, शिवसेना के 22 और कांग्रेस के 12 नगरसेवक हैं। बीजेपी-शिवसेना के 20 से अधिक नगरसेवक ओवला-माजीवाडा विधानसभा क्षेत्र में आते हैं। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें