Advertisement

विपक्षी पार्टियों की मांग , EVM की जगह हो बैलेट पेपर से चुनाव

शुक्रवार को राज ठाकरे के साथ साथ अजित पवार , छगन भूजबल भी इस पत्रकार परिषद में उपस्थित थे

विपक्षी पार्टियों की मांग , EVM की जगह हो बैलेट पेपर से चुनाव
SHARES

शुक्रवार को बांद्रा के एमआईजी क्लब में  विपक्षी पार्टियों ने पत्रकार परिषद की। इस पत्रकार परिषद में सभी विपक्षी पार्टियों ने राज्य में आनेवाले विधानसभा को EVM से कराने के बजाय बैलट पेपर से कराने की मांग की।  इस पत्रकार परिषद में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के साथ साथ एनसीपी के अजित पवार और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट भी उपस्थित थे।  इस मौके पर सभी विपक्षी पार्टियों ने एक सूर में कहा की 21 अगस्त को EVM के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ विरोध प्रदरेशन करेंगी।

ममता बनर्जी ने दिया आश्वासन

राज ठाकरे ने पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए कहा की कुछ दिनों पहले उन्होने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी से मुकलाकात की थी। ममता बनर्जी ने उन्हे आश्वासन दिया की वो इस विरोध में शामिल होगीं। इसके साथ ही राज ठाकरे ने कहा की आनेवाले समय में देश में हर एक राज्य में EVM के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होंगे।

 सके साथ ही राज ठाकरे ने कहा की हम एक फॉर्म निकाल रहे है घर-घर जाकर वो फॉर्म भरा जाएगा जिसमें लिखा होगा कि अगला चुनाव बैलेट से हो। इसके साथ ही उन्होने कहा की इस विरोध प्रदर्शन में किसी भी पार्टी का झंडा नहीं होगा। 

इस पत्रकार परिषद में  मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता अजित पावर, स्वाभिमानी शेतकरी के नेता राजू शेट्टी , कांग्रेस के बालासाहेब थोराट , आप पार्टी के ब्रिगेडियर सुधीर सावंत सहीत कई नेता उपस्थित थे।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें