Advertisement

मुंबई : किसान बिल के खिलाफ AAP ने निकाली बाइक रैली, सोशल डिस्टेंस की उड़ाई धज्जियां

रैली की खबर पर मुंबई पुलिस (mumbai police) ने अंधेरी (पूर्व) के चकाला में स्थित पार्टी कार्यालय को घेर लिया और बैनर पोस्टर जब्त कर लिए। इसके बाद भी बाइक रैली निकाली गई।

मुंबई : किसान बिल के खिलाफ AAP ने निकाली बाइक रैली, सोशल डिस्टेंस की उड़ाई धज्जियां
SHARES

'किसान बिल' के खिलाफ देश की राजनीति में जारी घमासान गुरुवार को मुंबई में भी देखने को मिली। इस बिल के खिलाफ 'आप' (Aap) ने मुंबई में बाइक रैली (bike rally) निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया। हालांकि इस दौरान न तो लॉकडाउन (lockdown) नियमों का ख्याल रखा गया और न ही कोरोना (Coronavirus) का। जबकि सोशल डिस्टेंस (social distance) की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गयीं।

रैली की खबर पर मुंबई पुलिस (mumbai police) ने अंधेरी (पूर्व) के चकाला में स्थित पार्टी कार्यालय को घेर लिया और बैनर पोस्टर जब्त कर लिए। इसके बाद भी बाइक रैली निकाली गई।

आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले बांद्रा और फिर महापौर आवास (mayor house) के पास पुलिस रोका। हालांकि बाद में रैली को शिवाजी पार्क में समाप्त कर दिया गया।

इस अवसर पर पार्टी प्रवक्ता प्रीति शर्मा मेनन (priti sharma menon) ने इस बिल को किसान विरोधी बताया। उन्होंने कहा , "केंद्र ने जो कानून बनाया है, वह पूरी तरह से किसान विरोधी है । इससे किसान अपने खेतों का मालिक न होकर कारपोरेट घरानों के हाथ में अपनी जमीन गिरवी रखने को मजबूर कर दिया जाएगा और वह अपने ही खेतों में मजदूर की हैसियत में पहुंच जाएगा।

प्रीति शर्मा मेनन ने आगे कहा, यह पूरी तरह से हमारे देश के मेहनतकश और स्वाभिमानी किसानों को और गरीब करने वाला षड्यंत्र है और अन्याय कारी है। इससे केवल बड़े उद्योगपतियों का ही फायदा होगा । इसका नुकसान केवल किसान ही नहीं ,बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी उठाना पड़ेगा। कालाबाजारी बढ़ेगी और बड़े उद्योगपति मनमानी कीमत वसूलेंगे। कृषि उत्पादों की कीमत बढ़ेगी , जिसका असर यह होगा कि आम जनता को भी महंगी कीमत पर खाद्य पदार्थ और कृषि उत्पाद खरीदने पर मजबूर होना पड़ेगा। इसलिए हमारी मांग है कि इस काले कानून को वापस लिया जाए । पूरा देश इस समय भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस काले कानून के विरोध में कमर कस कर खड़ा है।

इस मौके पर प्रीति शर्मा मेनन सहित राज्य पार्टी के सचिव धनंजय शिंदे, सुमित्रा श्रीवास्तव सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें