Advertisement

NCP के राष्ट्रीय महासचिव ने की मांग, कहा- किसान आंदोलन में शहीद लोगों को सरकार दे मुआवजा

केके शर्मा (kk sharma) ने किसान आंदोलन (farmer protest) के दौरान शहीद हुए किसान भाइयों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन शहीद परिवारों को पचास लाख मुआवजा के साथ-साथ सहित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

NCP के राष्ट्रीय महासचिव ने की मांग, कहा- किसान आंदोलन में शहीद लोगों को सरकार दे मुआवजा
SHARES

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय महासचिव केके शर्मा (kk sharma) ने किसान आंदोलन (farmer protest) के दौरान शहीद हुए किसान भाइयों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन शहीद परिवारों को पचास लाख मुआवजा के साथ-साथ सहित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भारत सरकार से करती है साथ ही किसानों के विरोध बनाए गए तीनों काले कानून को तत्काल प्रभाव से वापसी की मांग करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य को संवैधानिक संरक्षण देते हुए किसान आंदोलन को अविलंब खत्म कराने की मांग करती है।

आगे शर्मा ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरद पवार (sharad pawar) की प्रतिबद्धता हमेशा से किसानों के कल्याण एवं किसान आंदोलन के समर्थन में रही अपने केंद्रीय कृषि मंत्री के कार्यकाल के दौरान उन्होंने किसान के कल्याण के लिए बहुत सारे कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है, और किसानों के कल्याण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर करीब एक लाख करोड़ रुपया कृषि ऋण माफ करवाएं तथा किसानों को सहूलियत दी हमारा देश के करोड़ों किसान भाइयों ने अपने इस किसान आंदोलन को पूर्णतया अनुशासित तथा अहिंसक रखा है जिसके लिए देश के हमारे करोड़ों किसान भाई साधुवाद अभिनंदन के पात्र हैं। इस प्रचंड सर्दी में हमारे किसान भाइयों ने जिस एकता व अखंडता का परिचय दिया है तथा आंदोलन को जारी रखा है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है।

उन्होंने कहा, वर्तमान किसान आंदोलन पूर्णतया किसानों का आंदोलन है हम इसे राजनीतिक स्वरूप नहीं देना चाहते हैं इस संदर्भ में सरकार विपक्ष पर जो आरोप लगा रही है वह सर्वथा बेबुनियाद अनर्गल प्रलाप है लेकिन हम देश के करोड़ों किसान भाइयों के साथ हैं तथा लंबे समय तक हम लोग देश हित में तथा किसान हित में चुप नहीं बैठेंगे

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें