Advertisement

हैदराबाद एनकाउंटर को एनसीपी ने बताया अन्यायपूर्ण

NCP के विधायक और प्रवक्ता नवाब मलिक ने हैदराबाद एनकाउंटर को अन्यायपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की है।

हैदराबाद एनकाउंटर को एनसीपी ने बताया अन्यायपूर्ण
SHARES

हैदराबाद एनकाउंटर के बाद देश भर में अलग-अलग माहौल देखने को मिल रहा है। कुछ लोग इस एनकाउंटर का जायज बता रहे हैं तो कुछ लोग संविधान और कानून के खिलाफ। लोगों की राय और विचार बंटे हुए हैं। इसी कड़ी में NCP के विधायक और प्रवक्ता नवाब मलिक ने  हैदराबाद एनकाउंटर को अन्यायपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की है।

नवाब मलिक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, हैदराबाद में आज जो घटना घटी जिसमें चार लोगों का एनकाउंटर किया गया। यह न्याय देने की उचित प्रक्रिया नहीं है बल्कि यह अन्यायपूर्ण है।

उन्होंने कहा, अगर न्यायिक प्रक्रिया पूरी करके जांच की जाती और फिर गुनाहगारों को फांसी दी जाती तो लोगो के मन में कानून के प्रति डर पैदा होता। न्याय तो हुआ है लेकिन इस तरह का न्याय अन्यायपूर्ण है।

आपको बता दें कि हैदराबाद एनकाउंटर के खिलाफ कई नेताओं का कहना है कि इस तरह का न्याय सही नहीं है जबकि कई नेताओं ने इसे सही बताया है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें