Advertisement

मेरिट ट्रॅक के साथ करारनामा करने के पहले ही निकाला वर्क ऑर्डर- रविंद्र वायकर

बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने विश्वविद्यालय के ऑनलाइन असेसमेंट से जुड़ा एक सवाल पूछा था। जिसके जवाब में रवींद्र वायकर ने ये जवाब दिया।

मेरिट ट्रॅक के साथ करारनामा करने के पहले ही निकाला वर्क ऑर्डर- रविंद्र वायकर
SHARES

मुंबई विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणामों में देरी के कारण कई छात्रों के करियर के साथ खिलवाड़ करनेवाली कंपनी मेरिट ट्रेक और मुंबई विश्वविद्यालय पर तकनीक और शिक्षण राज्यमंत्री रवींद्र वायकर ने जानकारी देते हुए कहा है की विश्वविद्यालय ने करारनामा करने के पहले ही वर्क ऑर्डर दे दिया है। बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने विश्वविद्यालय के ऑनलाइन असेसमेंट से जुड़ा एक सवाल पूछा था। जिसके जवाब में रवींद्र वायकर ने ये जवाब दिया।

सूचना और प्रौद्योगिकी के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता वाली एक तीन सदस्यीय समिति इस मामले की जांच करेगी , ये समिति तीन महीनों के भीतर रिपोर्ट तैयार करेगी । समिति की रिपोर्ट के बाद ये तय होगा कि क्या कोई अपराधिक मामला दर्ज करे या नही। इस बीच, एनसीपी के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री अजित पवार ने इस मामले में कई आपत्तियों को उठाया।

शिक्षा मंत्री पर भी हो कार्रवाई

अजित पवार ने इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री के पद पर भी सवाल उठाते हुए कहा की इस मामले के लिए सिर्फ वायस चासंलर को ही क्यो दोषी माना जाए, इसके लिए शिक्षा मंत्री को भी क्यो ना जवाबदार माना जाए और उन्हे भी अपने पद से इस्तिफा दे देना चाहीए।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें