Advertisement

तेल चोरी करने वाले पेट्रोल पंप होंगे सील- गिरीश बापट


तेल चोरी करने वाले पेट्रोल पंप होंगे सील- गिरीश बापट
SHARES

पेट्रोल पंपों पर होने वाली पेट्रोल डीजल की चोरी को रोकने के लिए सरकार अब और भी कड़े कदम उठाने का विचार कर रही है। अब किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल की चोरी की जाने पर उसे तत्काल सील किये जाने की सूचना खाद्य और आपूर्ति मंत्री गिरीश बापट ने दी। साथ ही यह भी बताया कि अब सभी पेट्रोल पंपों का ऑडिट और सभी प्रक्रियाओं का कम्प्यूटरीकृत किया जाएगा।

बुधवार को एक प्रेस मीटिंग में गिरीश बापट ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में जून 2017 के दौरान पट्रोल और डीजल डिस्पेंसिंग यूनिट में छेड़छाड़ करके पेट्रोल और डीजल में चोरी करने की कई घटनाए सामने आती है। इन घटनाओं की रोकथाम के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश कानून प्रणाली को दिए गए थे। उसी के मुताबिक़ नियंत्रण वैधमापन शास्त्र ने अपने स्तर पर समिति बनाकर समीक्षा की और इन चोरियों को रोकने के लिए कई उपाय भी किये जाने की सुचना बापट ने दी।

बापट ने आगे कहा कि राज्य में पेट्रोल पंप में छेड़छाड़ न हो इसके लिए नॉन टेम्पर पॉटेड पल्सर लगाया जाएगा साथ ही सभी पेट्रोल पंपों का ऑटोमोशन हो इसके लिए भी सभी तेल  कंपनियों को सूचना दी जाएगी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 




संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें