Advertisement

भिवंडी सहित ठाणे, पालघर में श्रमजीवी संगठन देगी बीजेपी-शिवसेना को समर्थन

बताया जाता है कि इन क्षेत्रों में श्रमजीवी संगठन की पैठ काफी मजबूत है। इस संगठन में आदिवासियों को उनके जमीन के पट्टे दिलाने से लेकर अन्य कई कार्य किये हैं।

भिवंडी सहित ठाणे, पालघर में श्रमजीवी संगठन देगी बीजेपी-शिवसेना को समर्थन
SHARES

लोकसभा चुनाव में ठाणे और पालघर जिलों के ग्रामीण भागों की बात करें तो श्रमजीवी संगठन ने भिवंडी, ठाणे, कल्याण और पालघर जिले में शिवसेना-बीजेपी युति को समर्थन देने का निर्णय किया है। श्रमजीवी संगठन के समर्थन करने की बात से अब शिवसेना-बीजेपी गठबंधन की स्थिति और भी मजबूत हो गयी है।

श्रमजीवी संगठन के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष रामभाऊ वारणा ने कहा कि, पिछले 2 साल से श्रमजीवी संगठन द्वारा किये गए आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वन जमीन, आंगनवाड़ी सेविका, आहार जैसे कई मुद्दों को लेकर सकारात्मक भूमिका निभाई है। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में भी सरकार की तरफ से भिवंडी, ठाणे, कल्याण के किसानों और आदिवासी की भी समस्याओं पर भी ध्यान दिया जायेगा। इसीलिए हमारी तरफ से इस लोसकभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना महायुति को समर्थन दिया जाएगा।

बताया जाता है कि इन क्षेत्रों में श्रमजीवी संगठन की पैठ काफी मजबूत है। इस संगठन में आदिवासियों को उनके जमीन के पट्टे दिलाने से लेकर अन्य कई कार्य किये हैं। भिवंडी के साथ साथ ठाणे, पालघर जिले में भी इस संगठन की पकड़ है।

संगठन का कहना है कि ठाणे और पालघर जिले में कुपोषण, रोजगार, आंगनवाड़ी, वन जमीन, राशनिंग प्रश्न सहित आदिवासियों के स्थान्तरण रोकने, सिंचाई योजना जैसे कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री से संगठन के अध्यक्ष विवेक पंडित की सकारात्मक चर्चा हुई है, इसलिए  हमारा समर्थन बीजेपी-शिवसेना को है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें