Advertisement

गुजरात के दोनों राज्यसभा सीटों पर एक साथ हो वोटिंग- मिलिंद देवड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक देश एक चुनाव पर बोलते हुए मिलिंद देवरा ने कहा की बीजेपी को गुजरात के दोनों राज्यसभा पर एक साथ हो वोटिंग कराकर सभी पार्टियों को विश्वाश दिलाना चाहिए

गुजरात के दोनों राज्यसभा सीटों  पर एक साथ हो वोटिंग- मिलिंद देवड़ा
SHARES

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव पर  मिलिंद देवरा ने कहा की बीजेपी को गुजरात के दोनों राज्यसभा पर एक साथ हो वोटिंग कराकर सभी पार्टियों को विश्वाश दिलाना चाहिए। गुजरात कांग्रेस के नेता विपक्ष परेशभाई धनानी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दो सीटों के लिए जारी चुनाव आयोग की अधिसूचना को चुनौती दी है। गुजरात में राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई चल रही है। 

अमित शाह  और स्मृति इरानी द्वारा खाली की गई सीटों पर एक साथ चुनाव कराने की मांग की गई है।   याचिका में कहा गया है कि एक ही दिन दोनों सीटों पर अलग-अलग चुनाव कराना असंवैधानिक और संविधान की भावना के खिलाफ है।  गुजरात से राज्यसभा में खाली हुई दो सीटों पर भी 5 जुलाई को चुनाव होंगे। 

मिलिंद देवरा ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा की अगर दोनों ही एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर गंभीर है तो उन्हें  गुजरात के दोनों राज्यसभा पर एक साथ हो वोटिंग कराकर सभी पार्टियों को विश्वाश दिलाना चाहिए की वो इस बारे में क्या सोच रखते है।  

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें