Advertisement

22 सितंबर को नारायण राणे करेंगे बीजेपी में प्रवेश?

रविवार यानी की 22 सितंबर को देश के गृहमंत्री अमित शाह मुंबई आ रहे है

22 सितंबर को नारायण राणे करेंगे बीजेपी में प्रवेश?
SHARES

देश के गृहमंत्री अमित शाह 22 सितंबर को मुंबई आ रहे है। मुंबई में वह बीजेपी के एक कार्यक्रम को संबिधोत करेंगे।  इसके साथ ही इस बात के भी कयास लगाए जा रहे है की अमित शाह बीजेपी और शिवसेना में बीच चल रही बातचीत को लेकर भी कोई अहम घोषणा कर सकते है। इसके साथ ही 22 सितंबर को ही राज्य के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो सकते है जिनमे सबसे बड़ा नाम है नारायण राणे का।  नारायण राणे अपनी स्वाभिमान पक्ष का विलय  बीजेपी में  कर सकते है और अमित शाह की मौजूदगी में  बीजेपी में प्रवेश कर सकते है। पिछलें कई दिनों से नारायण राणे के बीजेपी में जाने की खबरे है और नारायण  राणे ने खुद कहा है की वह अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में करेंगे।  

शिवसेना का विरोध 

नारायण राणे को लेकर शिवसेना ने शुरु से ही विरोधी रुख अपनाया है। शिवसेना के कई वरिष्ठ नेताओ ने बीजेपी को  नारायण राणे को पार्टी में लेने का विरोध किया है।   2005 मे शिवसेना छोड़ने वाले राणे ने 2017 में कांग्रेस को भी अलविदा कहकर 'महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष' नामक पार्टी बना चुके हैं। बीजेपी ने उन्हे अपने कोटे से महाराष्ट्र से राज्यसभा भी भेजा है।हालांकी अभई तक शिवसेना ने उनका विरोध करना नहीं छोड़ा है।  

राणे का दावा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बारे में उन्हें वादा किया है। राणे ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना के बीच चुनावी गठबंधन होता है या नहीं। इससे उनका कोई लेनादेना नहीं है लेकिन बीजेपी में उनका शामिल होना तय है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें