Advertisement

चूड़िया पहननेवाली महिलाएं कमजोर नहीं होती- आदित्य ठाकरे

आदित्य ठाकरे ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से महिलाओं के बारे में दिये बयान पर माफी मांगने की मांग की है

चूड़िया पहननेवाली महिलाएं कमजोर नहीं होती- आदित्य ठाकरे
SHARES

मंगलवार को आजाद मैदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को संबोधित के दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विरोधी पार्टी नेता देवेंद्र फड़णवीस ने उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा हुए कहा कि शिवसेना ने भले ही चूड़ियां पहन रखी हो, लेकिन हमने नहीं।उन्होंने AIMIM नेता वारिस पठान बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शिवसेना ने भले ही चुड़िया पहन रही हो पर हमने नहीं। अगर कोई कुछ कहता है तो हम उसी भाषा में जवाब देंगे। भाजपा के पास इतना पॉवर है।


आदित्य ठाकरे ने मांफी की मांग

हालांकी उनके इस बयान के बाद शिवसेना अब आक्रामक हो गई है। शिवसेना ने देवेंद्र फड़णवीस से उनके इस बयान को लेकर मांफी की मांग की है। राज्य के पर्यटन मंत्री और युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने देवेंद्र फड़णवीस पर निशाना साधते हुए कहा की " चूड़ियां पहननेवाली महिलाएं कमजोर नहीं होती , महिलाएं घर से लेकर ऑफिस के साथ साथ कई और भी कार्य संभालती है , महिलाएं कमजोर नहीं बल्की ताकतवर होती है, देवेंद्र फड़णवीस ने अपने इस बयान से महिलाओं का अपमान किया है , हम मांग करते है की देवेंद्र फड़णवीस अपने इस बयान के लिए माफी मांगे"

क्या कहा  था देवेंद्र फड़णवीस

वारिस पठान के बयान पर फडणवीस ने कहा, 'मैं ये नहीं समझ पा रहा हूं कि राज्य में शिवसेना के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद क्या हो रहा? किसी वारिस ने कहा है कि 15 करोड़ लोग 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे।वारिस पठान का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। वायरल हुए वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है- 'हमें साथ चलना होगा। हमें आजादी लेनी होगी, जो चीजें मांगने से नहीं मिलतीं, वह छीनकर लेनी होती हैं, याद रखिए...(हम) 15 करोड़ हैं, लेकिन 100 करोड़ पर भारी हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें