Advertisement

बीजेपी के खिलाफ किसने उठाया इतना बड़ा कदम ?


बीजेपी के खिलाफ किसने उठाया इतना बड़ा कदम ?
SHARES

सीएसटी - बीजेपी सरकार ने नोटबंदी करके राज्य के लाखों ठेके पर काम करने वाले कामगारों को बेरोजगार बना दिया है। इसलिए राज्य में होने वाले महापालिका, जिला परिषद, पंचायत समिति के चुनाव में फडणवीस सरकार को हराने के लिए बीजेपी के खिलाफ वोटिंग करने की अपील कामगार संगठन के संयुक्त कृति समिति के सह संयोजक विश्वास उटगी ने की है। मुंबई मराठी पत्रकार संघ में आयोजित पत्रकार परिषद में इस तरह की अपील की है। 
संगठन ने 17 फरवरी को आजाद मैदान में महाधरणा आंदोलन करने का ऐलान किया है। इस आंदोलन में केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी, बैंक, बीमा, पोस्ट ट्रस्ट, माथाडी कामगार, शिक्षक व प्राध्यापक, घरेलू कामगार, आंगनवाडी, आशा, ग्रामसेवक इत्यादी शामिल होने वाले हैं।  
राज्य की बीजेपी सरकार ने कामगार कानून में संशोधन के नाम पर लाए 20 मुद्दे लेकर नया कानून बनाया है। इस कानून से बीजेपी ने ठेके पर काम करने वालों को मालिकों का गुलाम बना दिया गया है। इस कानून के खिलाफ 2 नवंबर को भारतव्यापी बंद किया गया, पर इस बंद को केंद्र सरकार ने नजरअंदाज किया। सरकार ने कामगार संगठन से चर्चा किए बगैर कानून में बदलाव कर 5 जनवरी 2017 को महाराष्ट्र सरकार ने ठेके पार काम करने वाले कामगारों के सारे हक छीनकर कानून को नोटीफिकेशन द्वारा जाहिर कर दिया गया। 

 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें