Advertisement

योग गुरु बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री फडणवीस से की मुलाकात

21 जून को योगा डे के मौके ऑयर नांदेड़ में एक कार्यक्रम का आयोजन

योग गुरु बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री फडणवीस से की मुलाकात
SHARES

21 जून को योगा डे के मौके पर नांदेड़ में एक कार्यक्रम के सिलसिले में बाबा रामदेव ने बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की।  इस मौके पर जहा उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ की तो वही दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। 



बुधवार को मंत्रालय स्थित पत्रकार कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने दावा किया है कि योग से परहेज करने के चलते ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से राजयोग दूर हो गया। उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु और इंदिरा गांधी छुपकर योग करते थे।योग गुरु ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नेहरु और इंदिरा गांधी छिपकर योग करते थे। लेकिन उनकी बाद की पीढ़ी ने इस पर ध्यान नहीं दिया, इसके परिणामस्वरूप उनके हाथ से राजयोग निकल गया। उन्होंने विपक्षी नेताओं को योग करने की सलाह दी।




उन्होंने बताया कि विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून को नांदेड़ में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव भी मौजूद रहेंगे।  


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें