Advertisement

मुकेश अंबानी अब रियल स्टेट में भी लेंगे एंट्री

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने मुंबई के निकट एक विश्वस्तरीय मेगासिटी तैयार करने का ब्लूप्रिंट लगभग तैयार कर लिया है।

मुकेश अंबानी अब रियल स्टेट में भी लेंगे एंट्री
SHARES

दूरसंचार क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने के बाद मुकेश अंबानी अब रियल स्टेश के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहे है । रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने मुंबई के निकट एक विश्वस्तरीय मेगासिटी तैयार करने का ब्लूप्रिंट लगभग तैयार कर लिया है। यह मेगा प्रोजेक्ट रिलायंस इंडस्ट्रीज का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा। 

कनेक्टिविटी पर होगा खास ध्यान
एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) मुंबई में सिंगापुर की तर्ज पर विश्वस्तरीय मेगासिटी तैयार करने जा रही है। इस मेगासिटी का इंतजार मुंबई के ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लोगों को होगा. इस मेगासिटी में एयरपोर्ट, पोर्ट तथा सी लिंक कनेक्टिविटी भी होंगे। यह भी पता चला है कि इस परियोजना का हर हिस्सा विभिन्न परियोजनाओं की तरह ही शानदार होगा।

 एयरपोर्ट, पोर्ट और सी लिंक तक पहुंचेंगे आराम से 

यह परियोजना मुकेश अंबानी सिंगापुर की तर्ज पर बनाने जा रहे है।   इस परियोजना से एयरपोर्ट, पोर्ट और सी लिंक भी आसानी से जुड़े रहेंग ।  5 मिलियन से अधिक लोग इस जगह पर रहेंगे, इस तरह की एक भव्य परियोजना होगी। इसकी अनुमानित अनुमानित लागत $ 75 बिलियन है। 

यह भी पढ़े-एय़र इंडिया के 22 फ्लैटो की होगी नीलामी

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें