Advertisement

कश्मीर के कोहराम पर सेंसेक्स और निफ्टी हुए लाल

जम्मू-कश्मीर में चल रही राजनीतिक उठा पठक पर कैबिनेट की बैठक को लेकर शेयर बाजार भी सहमा हुआ नजर आया।सुबह 9:45 तक सेंसेक्स 557 अंक तक ढहकर लगभग 36 हजार से कुछ अधिक पर आ गया था,

कश्मीर के कोहराम पर सेंसेक्स और निफ्टी हुए लाल
SHARES

मुंबई का शेयर बाजार भी जम्मू-कश्मीर मामले से बिना प्रभावित हुए नहीं रह सका। जम्मू कश्मीर मामले को लेकर चल रहे कोहराम के कारण सोमवार को ही शेयर बाजार खुलते ही गिर पड़ा। तो वहीँ निफ्टी का भी वही हाल रहा। BSE 276 अंक टूटकर 36,842 पर खुला वहीं निफ्टी भी 101 नीचे आकर 10,895 पर खुला। खुलने के शुरुआती कारोबार में ही बिकवाली ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया था। यही नहीं अन्य एशियाई बाजारों में भी बिकवाली का जोर देखने को मिला।  

जम्मू-कश्मीर में चल रही राजनीतिक उठा पठक पर कैबिनेट की बैठक को लेकर शेयर बाजार भी सहमा हुआ नजर आया।सुबह 9:45 तक सेंसेक्स 557 अंक तक ढहकर लगभग 36 हजार से कुछ अधिक पर आ गया था, केवल दो या तीन ही शेयर हरे निशान में दिख रहे थे बाकी हर जगह लाल रंग ही नजर आया। इसका असर निफ्टी में भी देखने को मिला, निफ्टी भी 170 अंक तक गिर गया।

निफ्टी के भी तीन शेयर हरे थे। सेंसेक्स का TCS (1.63 फीसदी), INFY (1.02%), HDFC(0.09 फीसदी) ही हरा था, शुरुआत में एशियन पेंट्स भी हरा था लेकिन बाद में वह भी लाल हो गया, हालांकि कुछ समय बाद भारती एयरटेल में भी मामूली वृद्धि हुई। 

आपको बता दें कि देश के शेयर बाजार का मार्केट कैप छह महीने में पहली बार 2 लाख करोड़ डॉलर के नीचे आ गया है। इसके पहले जुलाई महीने में बाजार में हुई बिकवाली से निवेशकों की संपत्ति में 8.8 फीसदी की कमी हुई। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें