Advertisement

ललिता साल्वे मामला: पहले चरण का ऑपरेशन हुआ पूरा

डॉक्टर ने बताया कि यह पहले चरण का ऑपरेशन हैं इसके बाद ललिता का और भी ऑपरेशन किया जायेगा।

ललिता साल्वे मामला: पहले चरण का ऑपरेशन हुआ पूरा
SHARES

आख़िरकार महिला पुलिस कांस्टेबल ललिता साल्वे ने ऑपरेशन के बाद ललित बनने का पहला चरण पार कर लिया। शुक्रवार को सेंट जॉर्ज अस्पताल में ललिता का ऑपरेशन किया गया। डॉक्टर ने बताया कि यह पहले चरण का ऑपरेशन हैं इसके बाद ललिता का और भी ऑपरेशन किया जायेगा।


ललिता के कोई अंग नहीं थे विकसित
सेंट जॉर्ज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मधुकर गायकवाड़ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ललिता के शरीर में महिला वाले कोई अंग विकसित नहीं है, उसे मासिक धर्म भी नहीं आता था। आज जो ऑपरेशन हुआ उसमें ललिता के शरीर में यूरिनेशन के लिए कृत्रिम ट्यूब डाला गया।


यह भी पढ़ें: महिला पुलिस ललिता साल्वे को सेक्स चेंज करने की मिली मंजूरी



 ललिता है आईसीयू में 
प्लास्टिक सर्जन डॉ. रजत कपूर ने इस बारे में बताया कि ललिता अभी जवान है इसीलिए ऑपरेशन के दौरान अधिक रक्तस्राव नहीं हुआ। साथ ही ललिता का ब्लडप्रेशर भी नॉर्मल था। ऑपरेशन के समय उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था और अब उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। अब उसका अगला ऑपरेशन 3 से 6 महीने बाद होगा।    


यह भी पढ़ें: 'ललिता' जैसे केस के लिए पुलिस विभाग बनाएगी गाइडलाइन

कौन है ललिता क्यों करवाया ऑपरेशन?
आपको बता दें कि हार्मोन्स परिवर्तन के चलते बीड पुलिस में कार्यरत महिला ललिता साल्वे ने पुलिस विभाग में अर्जी दी थी कि उसे पुरुष बनना है और उसे पुरुष बनने के बाद भी नौकरी पर रखा जाए। लेकिन पुलिस विभाग द्वारा ललिता की अर्जी ठुकराने के बाद ललिता ने हाईकोर्ट के साथ साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से गुहार लगायी थी। आखरिकार पुलिस विभाग ने ललिता की अर्जी स्वीकार कर लिया।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें