Advertisement

कोच रवि शास्त्री की फील्डिंग से द्रविड़ और ज़हीर हुए 'आउट'


कोच रवि शास्त्री की फील्डिंग से द्रविड़ और ज़हीर हुए 'आउट'
SHARES

आखिरकार बीसीसीआई में कई दिनों से चल रही एक ऐसी फ़िल्म का अंत हो गया जिसकी पटकथा फिल्म रिलीज होने के पहले शायद सबको पता थी। लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए इस फिल्म का अंत काफी दुखदायी रहा।

मंगलवार को बीसीसीआई की हुई प्रेस शो में घोषणा की गयी कि भरत अरुण को भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया गया है। जबकि बल्लेबाजी में संजय बांगर रवि शास्त्री के डेपुटी के रूप में भी काम करेंगे।समिति ने मुख्य कोच रवि शास्त्री से मुलाक़ात करने के बाद गेंदबाजी कोच की घोषणा कर दी। बल्लेबाजी कोच के लिए राहुल द्रविड़ और गेंदबाजी कोच के लिए जाहिर खान को साइड लाइन कर दिया गया। मतलब इस फैसले पर कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री पूरी तरह से हावी रहे। जबकि दादा सौरव गांगुली की 'दादा'गिरी का भी दम निकल गया।

गौरतलब है कि टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच बने भरत अरुण ने 1986 में श्रीलंका के खिलाफ कानपुर से टेस्ट मैच से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से 2 टेस्ट और 4 वन-डे मैचों में शिरकत की है। एकदिवसीय क्रिकेट में भी उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही डेब्यू किया था।

उल्लेखनीय है कि कई दिनों से गेंदबाजी कोच को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था और अरुण के नाम पर ही बोर्ड द्वारा मोहर लगाने के कयास भी लगाए जा रहे थे। बीसीसीआई ने इस घोषणा के साथ ही तमाम तरह की अटकलों पर भी विराम लगा दिया है।  


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें