Advertisement

रणजी ट्रॉफी: ईशांत शर्मा ने चमके, भारतीय टीम के लिए दावेदारी की मजबूत


रणजी ट्रॉफी: ईशांत शर्मा ने चमके, भारतीय टीम के लिए दावेदारी की मजबूत
SHARES

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की धारदार गेंदबाजी के सामने शनिवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ‘ए’ के मुकाबले में दिल्ली ने महाराष्ट्र की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इशांत के (3/14) शानदार प्रदर्शन के सामने महाराष्ट्र ने 419 रन के स्कोर के जवाब में मात्र 59 रन पर ही अपने 8 विकेट गंवा दिया। दिल्ली में खेले जा रहे इस मैच में अब महाराष्ट्र पर फालोऑन का खतरा भी मंडरा रहा है।

इस प्रदर्शन के बाद इशांत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। दिल्ली के कप्तान इशांत ने ऋतुराज गायकवाड़ (00), मुर्तजा (02) और राहुल त्रिपाठी (10) के विकेट चटकाए। उन्हें ललित यादव (2/2) और नवदीप सैनी (2/21) का अच्छा साथ मिला।

इशांत की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने महाराष्ट्र का शीर्ष क्रम पूरी तरह से तहस नहस हो गया, जिसके बाद मेहमान टीम उभर ही नहीं पाई। महाराष्ट्र की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके पहले 4 विकेट 14 रन बनने तक गिर गए। इशांत ने अपने पहले 3 ओवर्स में ऋतुराज गायकवाड (0), मुर्तजा ट्रंकवाला (2) और राहुल त्रिपाठी (10) को चलता किया। महाराष्ट्र के कप्तान अंकित बावने (2) और रोहित मोटवानी (12) भी कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सके। रोहित ने नौशाद शेख (23) के साथ पांचवें विकेट के लिए 81 बॉल में 37 रन जोड़ कुछ देर के लिए विकेटों के पतन को जरुर रोका लेकिन वह काफी साबित नहीं हुआ। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें