Advertisement

भारत में पहली बार होंगे NBA , मुंबई में होंगे दो अहम मुकाबले

चार और पांच अक्टूबर को एनबीए के दो मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।

भारत में पहली बार होंगे NBA , मुंबई में होंगे दो अहम मुकाबले
SHARES

अमेरिका के साथ साथ परी दुनियां में अपनी पहचान बनानेवाली नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) अब भारत में भी दस्तक देने जा रहा है। इसकी टीमें इंडियाना पेसर्स तथा स्क्रामेंटो किंग्स वर्ष 2019 में अपने नए सत्र की शुरूआत से पूर्व दो अहम मुकाबले मुंबई में खेलेगी। चार और पांच अक्टूबर को एनबीए के दो मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।


मुंबई में होनेवाले इन मैचो के टिकट को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इन मैचों का देश में सीधा प्रसारण भी किया जाएगा तथा अन्य 200 देशों में ये मैच टीवी, सोशल मीडिया और डिजीटल टीवी के माध्यम से भी देख सकते है। एसोसिएशन नई दिल्ली के पास एक अकादमी चलाती है।

इसके साथ ही 2006 से लेकर अभी तक 35 नए और पुराने एनबीए और डब्ल्यूएनबीए प्लेयर को दौरे पर बुला चुकी है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें