Advertisement

कांदिवली पूर्व स्थित क्रीडा संकुल का नाम बदला

अब श्री अटल बिहारी वाजपेई नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस होगा नया नाम

कांदिवली पूर्व स्थित क्रीडा संकुल का नाम बदला
SHARES

कांदिवली पूर्व में स्थित स्पार्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया के क्रिडा संकूल का नाम अब बदल दिया गया है।इस जगह को अब श्री अटल बिहारी वाजपेई नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का नाम दिया गया है। कांदिवली पूर्व में स्थित भारत सरकार के क्रीडा संकुल को भारत रत्न , पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का नामकरण हो , सांसद गोपाल शेट्टी ने इसकी कल्पना की। शीघ्र ही इस संदर्भ का एक पत्र 28 अगस्त 2018 को खेल मंत्रालय को सांसद गोपाल शेट्टी ने लिखा । 

सासंद गोपाल शेट्टी ने लिखा था पत्र

अपने पत्र में सांसद गोपाल शेट्टी ने लिखा की " इस क्रीडा संकुल का नामकरण  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम से होना अति आवश्यक है । पूरा देश ही नहीं अपितु पूरा विश्व आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई जी के विचारों, आदर्शों से सुपरिचित है। देश का युवा वर्ग इस महान नेता के जीवन चरित्र से निश्चित ही प्रभावित होगा और देश व समाज को उच्च विचार से उन्नत करने में सक्षम होगा । अतः क्रीडा संकुल को यदि महान विभूति का नाम दिया जाए तो यह सदा सर्वदा के लिए स्वर्णिम अक्षरों से अंकित होगा । " 

 13 जुलाई 2020 को जारी हुआ आदेश 

सांसद गोपाल शेट्टी के इन विचारों और मांग से सहमत होते हुए खेल एवम् युवा मंत्रालय के किरण रिजुजी ने त्वरित कार्रवाई स्वरूप 13 जुलाई 2020 को आदेश जारी करते हुए उत्तर मुंबई के इस क्रीडा संकुल का नाम "श्री अटल बिहारी वाजपेई नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मुंबई" जाहिर किया है । 

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें