Advertisement

प्रशांत मोरे बने विश्वविजेता


SHARES

जोगेश्वरी - रहनेवाले प्रशांत मोरे ने इंग्लैड में हुए विश्व कैरम चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमा लिया है। प्रशांत ने नौ साल की उम्र से ही कैरम खेलना शुरु कर दिया था। आज ना ही सिर्फ उन्होने अपने परीवार का नाम उंचा किया है बल्की देश पर भी उनको गर्व है। प्रशांत मोरे का कहना है की इस जीत के पीछे उनके माता-पिता का बहुत बड़ा हाथ है। स्कूल से जब भी प्रशांत मोरे घर आते थे तो उनकी मां कैरम का सेट तैयार कर रखती थी। प्रशांत के पिता सूर्यकांत मोरे भी राष्ट्रीय स्तर के कैरम खिलाड़ी है। प्रशांत के पिता ने ही उनको कैरम की कोचिंग दी है।प्रशांत और उनके पिता वडील सूर्यकांत मोरे को स्पोर्ट कोटा में आरबीआई में नौकरी मिली है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें