Advertisement

जब क्रिकेटर बने सिंगर


जब क्रिकेटर बने सिंगर
SHARES

मुंबई -लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर द्वारा गाए गाने क्रिकेट वाली बीट को इंटरनेट पर लोग हाथों हाथ ले रहे है। 24 घंटे के अंदर क्रिकेट वाली बीट को 1 मिलियन लोगो ने देखा है। सचिन तेदुलकर ने ये गाना खास आईपीएल लिए तैयार किया है।


Thanks for all the love guys! #CricketWaliBeat got 1 Million views in less than 24 hrs. Keep it coming. https://t.co/rBT5GaZXgg @sonunigam pic.twitter.com/UaxKnNwZ6r

— sachin tendulkar (@sachin_rt) April 5, 2017

इसके पहले भी कई क्रिकेटरो ने अपनी आवाज में गानों को रिकॉर्ड़ किया है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली ने भी गायिका आशा भोसले के साथ एक एल्बम में गाना गया था। जिसे लोगों ने खुब पसंद किया था।

तो वही वेस्ट इंडिज के बल्लेबाज और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले डेवेन ब्रावो ने भी अपना एक एल्बम रिलीज किया। जो ना ही सिर्फ वेस्ट इंडिज में हिट रहा , बल्की भारत में भी बच्चों बच्चों के जबान पर ब्रावो का गाना चढ़ता दिखा।

किकेटर इरफान पठान को भी गानों का काफी शौक है, कई बार वह अकेले में गाते भी दिखे है।

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी गानें के अपने शौक को किसी से नहीं छुपा पाए, विडियों में आप देख सकते है कि किस तरह वो गाना गाने में मशगुल है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें