Advertisement

जियो के बाद एयरटेल ने शुरु की मुंबई में 4जी वोल्टी सेवा


जियो के बाद एयरटेल ने शुरु की मुंबई में 4जी वोल्टी सेवा
SHARES

रिलांयस जियो के बाद अब एयरटेल ने भी मुंबई में 4जी वॉयस ओवर एलटीई (VoLTE) की सेवा शुरु कर दी है, और आनेवाले महीनों में इसे देश के अन्य हिस्सों में भी शुरु किया जाएगा। 4जी वॉयस ओवर एलटीई तकनीक की मदद से एयरटेल की सेवा अब 4जी नेटवर्क पर काम करेगी और अब एयरटेल के ग्राहक एचडी वॉयस क्वालिटी का फायदा भी उठा सकते है।

इसके पहले भारत में सिर्फ रिलायंस जियो के पास ही यह तकनीक थी, जिसके कारण जियो अपने ग्राहको को 4जी की स्पीड के साथ साथ कॉलिंग की भी सुविधा उपलब्ध करा रहा है। एयरटेल को रिलायंस जियो का सबसे बड़ा प्रतियोगी माना जाता है और अब कयास लगाए जा रहे है की 4जी वॉयस ओवर एलटीई की शुरुआत के बाद एयरटेल जियो को कड़ी टक्कर देगा।


क्या है 4जी वॉयस ओवर एलटीई -
इस तकनीक के जरिए इंटरनेट और कॉलिंग दोनों एक ही बैंड के जरिए होते है यानी आप 4जी के जरिए इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सकते है और 4जी वॉयस ओवर एलटीई के जरिए आप उसी बैंड पर कॉल भी कर सकते है। यानी अब आपको इंटरनेट के लिए अलग बैंड और कॉलिंग के लिए अलग बैंड की जरुरत नहीं होगी। अन्य टेलिकॉम कंपनियां कॉलिंग के लिए 2जी और इंटरनेट के लिए 3जी या 4जी का इस्तेमाल करती है लेकिन 4जी वॉयस ओवर एलटीई यानी( Volte) मे ये दोनों सुविधाएं एक साथ मिलती है।

कैसे काम करेगी एयरटेल की यह नई तकलीक
रिलायंस जियो की सारी सुविधाए 4जी वॉयस ओवर एलटीई तकनीक पर निर्भर है, लेकिन एयरटेल में वीओएलटीई कॉल के बाद नेटवर्क अपने आप 3जी/2जी पर आ जाएगा। जिससे ग्राहको को नेटवर्क से संबंधित किसी भी प्रकार की तकलीफ नही होगी। एयरटेल की इस 4जी वॉयस ओवर एलटीई तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 4जी सिम होना जरुरी है।



डाउनलोड करें
 Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें