Advertisement

बाबा रामदेव का ये ऐप प्ले स्टोर पर आते ही 24 घंटे में गायब!

पतंजलि ने बुधवार को इसे लॉन्च करते हुए दावा किया कि उनका स्वदेशी मैसेजिंग ऐप इन्क्रिप्टेड और सुरक्षित है।

बाबा रामदेव का ये ऐप प्ले स्टोर पर आते ही 24 घंटे में गायब!
SHARES

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजली ने वाट्सऐप को टक्कर देने के लिए ने अपने मैसेजिंग ऐप 'किंभो' को लॉन्च किया , लेकिन लॉन्च होने के 24 घंटे के बाद इस प्ले स्टोर से हटा लिया गया। पतंजलि ने बुधवार को इसे लॉन्च करते हुए दावा किया कि उनका स्वदेशी मैसेजिंग ऐप इन्क्रिप्टेड और सुरक्षित है, यह वॉट्सऐप को टक्कर देगा। किंभो में पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल मावरा होकेन की तस्वीरों का इस्तेमाल किए जाने पर यूजर्स ने पतंजलि को ट्विटर पर ट्रोल भी किया।


यह भी पढ़े- आईआईटी बॉम्बे का सौर चूल्हा बना देश का नंबर 1

प्ले स्टोर पर आने लगे निगेटीव कमेंट

इस ऐप को जैसे ही प्ले स्टोर पर डाला गया , वैसे ही लोगों ने इसे लेकर प्ले स्टोर पर लेक कमेंट करने लगे। लोगों ने इस ऐप को जहां एक ओर वाट्सऐप की कॉपी बताया तो वही कई लोगों ने इस असुरक्षित बताया। हालांकि, पतंजलि के प्रवक्ता ने भास्कर से कहा कि तकनीकी समस्याओं के चलते फिलहाल इसे हटाया है। जल्द ही तैयारी के साथ ऐप को लॉन्च करेंगे।

यह भी पढ़े- फिर से लौटेगा Orkut, इस बार 'हैलो' के नाम से !

क्या है किंभो का मतलब

किंभो एक संस्कृत शब्द है, जिसे हालचाल पूछने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। प्ले स्टोर पर किंभो को मैसेजिंग, शेयरिंग और वॉइस कॉल कैटेगरी में रखा गया है। इसमें वॉट्सऐप की तरह वीडियो कॉलिंग, मैसेज, वीडियो, फोटो और ऑडियो शेयर करने की सुविधा दिए जाने का दावा किया गया है। साथ ही ऐप में लोकेशन शेयरिंग का भी फीचर है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें