Advertisement

facebook पोस्ट पर अब नहीं दिखेंगे लाइक्स और व्यूज

लांकि फेसबुक ने इतना जरुर किया है कि पोस्ट करने वाले को लाइक्स और रिएक्शंस दिखेंगे लेकिन बाकियों से यह छुपा रहेगा और उन्हें म्यूचुअल फ्रेंड के नाम के साथ रिऐक्शंस के आइकन दिखते रहेंगे।

facebook पोस्ट पर अब नहीं दिखेंगे लाइक्स और व्यूज
SHARES

फेसबुक पर फोटो और विडियो पोस्ट करके लाइक्स और व्यूज के फेर में पड़ने वाले फेसबुकियों के लिए बुरी खबर है।फेसबुक अब इन लाइक्स और व्यूज को छुपाने जा रहा है, इसका मतलब अब किसी भी पोस्ट में न तो लाइक्स दिखेंगे और न ही व्यूज। हालांकि फेसबुक ने इतना जरुर किया है कि पोस्ट करने वाले को लाइक्स और रिएक्शंस दिखेंगे लेकिन बाकियों से यह छुपा रहेगा और उन्हें म्यूचुअल फ्रेंड के नाम के साथ रिऐक्शंस के आइकन दिखते रहेंगे। अब फेसबुक ऐसा क्यों कर रहा है पढ़िए इस रिपोर्ट में...

क्या है नया सिस्टम?
रिपोर्ट्स के अनुसार फेसबक ने ऑफिशली यूजर्स के पोस्ट्स पर लाइक्स काउंट को हाइड करना शुरू कर दिया है, साथ ही अब लोगों को व्यूज भी नहीं दिखेगा, व्यूज भी हाइड किया जायेगा। सबसे पहले 27 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया में यह नियम लागू हो जायेगा। 

इस नए नियम के तहत यह भी प्रावधान किया गया है कि कोई भी लाइक्स आइकन्स के ऊपर टैप करके यह देख सकेगा कि किसने पोस्ट या फोटो को लाइक किया है, लेकिन अगर वह टाइमलाइन स्क्रॉल करता है तो उसे उस  वक्त नंबर नहीं दिखेगा कि किसी पोस्ट को कितने लोग लाइक कर चुके हैं। फेसबुक का मानना है कि यह प्लैटफॉर्म पर सुधार का एक कदम है।

ऐसा क्यों कर है फेसबुक?
फेसबुक के अनुसार, 'फेसबुक में कई लोग लाइक्स और व्यूज के चक्कर में पड़े रहते हैं, यहां एक तरह से लोगों के बीच लाइक-वॉर की होड़ मची रहती है। यही नहीं अगर किसी की पोस्ट को कम लाइक्स और व्यूज मिलते हैं तो उसे बुरा महसूस होता है। इसके चलते उस पर सोशल प्रेशर पड़ता है, कहीं-कहीं से तो सुसाइड करने की भी खबर आती है।' 

फेसबुक ने इस बारे में कहा, 'हम नहीं चाहते कि फेसबुक पर लाइक्स और व्यूज के लिए लोगों के बीच किसी भी तरह की कॉम्पिटीशन या वॉर हो। यह एक तरह का प्रयोग किया जा रहा है कि इस नए सिस्टम को लागू करने के बाद यूजर्स इसे कैसे अपनाते हैं? हमें उम्मीद है कि इस दौरान हमें यह भी पता चलेगा कि क्या हम इसे ग्लोबली सभी यूजर्स के लिए शुरू कर सकते हैं।'

इंस्टाग्राम पर पहले ही टेस्टिंग

आपको बता दें कि फोटो शेयरिंग प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह टेस्टिंग पहले से ही चालू है. यूजर्स के पोस्ट पर लाइक्स हाइड करने के लिए एक प्रोटोटाइप डिजाइन पर काम कर रहा है। इंस्टाग्राम का प्रोटोटाइप डिजाइन यूजर्स के पोस्ट से लाइक्स छुपा देगा। जिस यूजर ने पोस्ट शेयर किया होगा, वह तो लाइक्स देख पाएगा लेकिन बाकी नहीं देख पाएंगे कि उसके पोस्ट पर कितने लाइक्स आए हैं। फिलहाल यह इंटरनल टेस्टिंग प्रोटोटाइप है और सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल नहीं है। प्रोटोटाइप में पोस्ट के पास ही एक 'view likes' का बटन भी ऐड किया गया है और कहा जा रहा है कि यह बटन पोस्ट शेयर करने वाले यूजर के लिए ही अवेलेबल होगा।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें